Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    साइबर सेल ने शुरू की जांच, गुरमेहर ने कहा- निष्पक्ष जांच चाहती हूं करूंगी पूरा सहयोग

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 08:33 PM (IST)

    गुरमेहर ने जांच अधिकारी से प्रकरण से जुड़े तथ्य साझा किए। ट्विटर पर आए संदेश से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध कराईं। उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह निष्पक्ष जांच चाहती है और पूरा सहयोग करेगी।

    साइबर सेल ने शुरू की जांच, गुरमेहर ने कहा- निष्पक्ष जांच चाहती हूं करूंगी पूरा सहयोग

    नई दिल्ली [जेएनएन]। डीयू छात्रा गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकी दिए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल जानकारी जुटा रही है। जांच अधिकारी ने शुक्रवार को गुरमेहर से बात की और आश्वस्त किया कि यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी पोस्ट को कौन ट्रोल कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमेहर ने जांच अधिकारी से प्रकरण से जुड़े तथ्य साझा किए। ट्विटर पर आए संदेश से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध कराईं। उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह निष्पक्ष जांच चाहती है और पूरा सहयोग करेगी। जांच टीम का कहना है कि गुरमेहर को धमकी भरा ट्वीट किसने किया और फेसबुक की उसकी पोस्ट किसने ट्रोल की, इसका पता लगाने के लिए ट्विटर व फेसबुक से उक्त एकाउंट के बारे में (आइपी स्ड्रेस) जानकारी मांगी गई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जिस ट्विटर एकाउंट से फोटो को ट्रोल किया गया है, उससे यही लगता है कि वह एकाउंट फर्जी है। वहीं, गुरमेहर कौर ने अपना फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया है।

    कश्मीर के लिए आजादी की मांग करने वाले पोस्टर से परेशाान JNU प्रशासन

    गौरतलब है कि रामजस कॉलेज में एबीवीपी व वामपंथी छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद गुरमेहर कौर के सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट को किसी ने ट्रोल कर दिया था, जिसमें लिखा था कि पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, युद्ध ने मारा है। इसके बाद उसे ट्विटर पर एक शख्स ने दुष्कर्म की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल मामला दर्ज कर जांच कर ही रही थी कि उसी बीच गुरमेहर दिल्ली छोड़ जालंधर चली गई। 

    गुरमेहर कौर के मुद्दे पर विधानसभा में लगे वंदे मातरम और शेम-शेम के नारे