Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: नौकरी के बहाने महिला को कोठे पर बेचा, तीन महीने से जबरन....अब भाई को बताई आपबीती

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 06 Apr 2025 07:45 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच की मानव तस्करी निरोधक शाखा ने जीबी रोड से एक महिला को छुड़ाया है। बंगाल की इस महिला को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लाया गया था और उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस ने कोठे के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। महिला से करीब तीन महीने से जबरन वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी।

    Hero Image
    महिला को जीबी रोड स्थित एक कोठे पर बेच दिया गया था। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की मानव तस्करी निरोधक शाखा की टीम ने दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड से वेश्यावृत्ति की शिकार एक महिला को छुड़ाया है। बंगाल की इस महिला को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लाया गया था, जिसके बाद उसे जीबी रोड स्थित एक कोठे पर बेच दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने से जबरन वेश्यावृत्ति कराई

    महिला से करीब तीन महीने से जबरन वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत रेड लाइट एरिया में स्थित कोठे पर छापा मारा और महिला को छुड़ाया। पुलिस ने कोठे के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह के मुताबिक, पीड़िता बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला की रहने वाली है। करीब तीन महीने पहले एक महिला उसे नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले आई और यहां उसे जीबी रोड रेड लाइट एरिया के एक कोठे पर दलाल को बेच दिया गया। उसका फोन छीन लिया गया। जिससे वह अपने घरवालों से संपर्क नहीं कर पा रही थी।

    भाई को फोन कर आपबीती बताई

    करीब 10 दिन पहले पीड़िता ने किसी तरह अपने भाई को फोन कर आपबीती बताई। पीड़िता के भाई ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन से संपर्क किया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की मदद ली गई। इंस्पेक्टर इना कुमारी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस की मदद से कोठे पर छापा मारा और पीड़िता को छुड़ाया।

    पूछताछ में पता चला कि पीड़िता पांचवीं कक्षा तक पढ़ी है। वह अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटी है। करीब पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी, हालांकि एक साल पहले उसके पति ने उसे तलाक दे दिया था। इसके बाद वह बंगाल में नौकरानी का काम करने लगी। इसी साल जनवरी में एक महिला उसे नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली ले आई। जिसके बाद उसे एक कोठे पर बेच दिया।

    यह भी पढ़ें: अब दिल्ली के नालों में सफाई कर्मचारियों की जगह लेंगी ये मशीनें, मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया सफल ट्रायल