Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली के नालों में सफाई कर्मचारियों की जगह लेंगी ये मशीनें, मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया सफल ट्रायल

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 06 Apr 2025 07:34 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने सीवर सफाई के लिए एक अत्याधुनिक रिसाइक्लर मशीन का सफल परीक्षण किया है। यह मशीन मुंबई से मंगवाई गई है और इसका इस्तेमाल गुजरात और मुंबई की तर्ज पर किया जाएगा। इस मशीन से सीवर की पूरी तरह से सफाई हो सकेगी और कर्मचारियों को गहरे सीवर में नहीं उतरना पड़ेगा। सरकार का लक्ष्य है कि मानसून के दौरान दिल्ली पूरी तरह से जलभराव से मुक्त हो।

    Hero Image
    कर्मचारियों को गहरे सीवर में नहीं उतरना पड़ेगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मानसून से पहले दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने और सीवर सफाई को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने रविवार को ग्रेटर कैलाश में रिसाइक्लर मशीन का सफल ट्रायल किया। यह अत्याधुनिक मशीन मुंबई से मंगवाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली में भी गुजरात और मुंबई की तर्ज पर सीवर सफाई का काम होगा और कर्मचारियों को गहरे सीवर में नहीं उतरना पड़ेगा।

    पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह ने रिसाइक्लर मशीन से सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए इसे राजधानी के लिए क्रांतिकारी कदम बताया।

    पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि हर मानसून में दिल्ली की सड़कें पानी में डूब जाती हैं। कई बार यह पानी घरों में भी घुस जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले 10-20 सालों से सीवर और नालों की सफाई नहीं हो पाई है।

    इसके समाधान के लिए हमने बड़ी मशीनें मंगवानी शुरू कर दी हैं। हमारा प्रयास है कि हर विधानसभा में एक ऐसी मशीन हो, जिससे सीवर की पूरी तरह सफाई हो सके। सफाई के बाद सीसीटीवी कैमरों से जांच कर शत-प्रतिशत सफाई सुनिश्चित करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि मानसून के दौरान दिल्ली पूरी तरह जलभराव से मुक्त हो।

    32 सुपर सकर मशीनों के ऑर्डर दिए गए

    पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि किसी भी कर्मचारी को सीवर में न उतरना पड़े। इसके लिए देश-दुनिया से जो भी आधुनिक तकनीक की जरूरत होगी, हम लाएंगे।

    मुंबई में ऐसी 100 मशीनें काम कर रही हैं और गुजरात में भी 30 मशीनें इस्तेमाल में हैं। पिछले सप्ताह ही हमने 32 सुपर सकर मशीनों (वैक्यूम ट्रक) की खरीद के ऑर्डर दिए हैं।

    दिल्ली सरकार अब इस मशीन को चरणबद्ध तरीके से राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लागू करने की योजना बना रही है ताकि मानसून से पहले व्यापक सफाई की जा सके। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' और आधुनिक शहरी भारत के विजन को साकार करने की दिशा में हमारा ठोस प्रयास है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Metro चलाएगी देश की पहली 3 कोच वाली ट्रेन, किसे मिलेंगी क्या सुविधाएं? देखें रूट और दूरी