अब दिल्ली के नालों में सफाई कर्मचारियों की जगह लेंगी ये मशीनें, मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया सफल ट्रायल
दिल्ली सरकार ने सीवर सफाई के लिए एक अत्याधुनिक रिसाइक्लर मशीन का सफल परीक्षण किया है। यह मशीन मुंबई से मंगवाई गई है और इसका इस्तेमाल गुजरात और मुंबई की तर्ज पर किया जाएगा। इस मशीन से सीवर की पूरी तरह से सफाई हो सकेगी और कर्मचारियों को गहरे सीवर में नहीं उतरना पड़ेगा। सरकार का लक्ष्य है कि मानसून के दौरान दिल्ली पूरी तरह से जलभराव से मुक्त हो।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मानसून से पहले दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने और सीवर सफाई को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने रविवार को ग्रेटर कैलाश में रिसाइक्लर मशीन का सफल ट्रायल किया। यह अत्याधुनिक मशीन मुंबई से मंगवाई गई है।
अब दिल्ली में भी गुजरात और मुंबई की तर्ज पर सीवर सफाई का काम होगा और कर्मचारियों को गहरे सीवर में नहीं उतरना पड़ेगा।
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह ने रिसाइक्लर मशीन से सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए इसे राजधानी के लिए क्रांतिकारी कदम बताया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि हर मानसून में दिल्ली की सड़कें पानी में डूब जाती हैं। कई बार यह पानी घरों में भी घुस जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले 10-20 सालों से सीवर और नालों की सफाई नहीं हो पाई है।
इसके समाधान के लिए हमने बड़ी मशीनें मंगवानी शुरू कर दी हैं। हमारा प्रयास है कि हर विधानसभा में एक ऐसी मशीन हो, जिससे सीवर की पूरी तरह सफाई हो सके। सफाई के बाद सीसीटीवी कैमरों से जांच कर शत-प्रतिशत सफाई सुनिश्चित करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि मानसून के दौरान दिल्ली पूरी तरह जलभराव से मुक्त हो।
32 सुपर सकर मशीनों के ऑर्डर दिए गए
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि किसी भी कर्मचारी को सीवर में न उतरना पड़े। इसके लिए देश-दुनिया से जो भी आधुनिक तकनीक की जरूरत होगी, हम लाएंगे।
मुंबई में ऐसी 100 मशीनें काम कर रही हैं और गुजरात में भी 30 मशीनें इस्तेमाल में हैं। पिछले सप्ताह ही हमने 32 सुपर सकर मशीनों (वैक्यूम ट्रक) की खरीद के ऑर्डर दिए हैं।
दिल्ली सरकार अब इस मशीन को चरणबद्ध तरीके से राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लागू करने की योजना बना रही है ताकि मानसून से पहले व्यापक सफाई की जा सके। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' और आधुनिक शहरी भारत के विजन को साकार करने की दिशा में हमारा ठोस प्रयास है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।