Delhi Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह का सरगना, कार से 50 लाख की हेरोइन बरामद
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 50 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 50 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर के सूरज उर्फ राजा उर्फ आशीष उर्फ ठाकुर के रूप में हुई है।
315 ग्राम हेरोइन बरामद
क्राइम ब्रांच की उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक, चार अप्रैल को क्राइम ब्रांच की टीम ने इमरान उर्फ चड्डी को कबीर नगर से गिरफ्तार किया था, जिसकी कार से 315 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। पूछताछ में उसने बताया था कि जब्त की गई ड्रग्स उसे सूरज ने आपूर्ति के लिए दी थी।
फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया
एसीपी राजकुमार और इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में टीम ने 21 अप्रैल को पुस्ता रोड पर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया, जब वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर 97 ग्राम हेरोइन आपूर्ति प्रयास कर रहा था।
यह भी पढ़ें- 30 साल से फरार खालिस्तानी आतंकी दबोचा गया, गाजियाबाद में किराए पर एक साल रहा था मंगत सिंह; पड़ोसियों में मचा हड़कंप
जांच में पता चला है कि सूरज लूट और झपटमारी जैसे आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर ड्रग्स तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।