Delhi News: गाड़ी पर लिखा था प्रेस, पुलिस ने रूकवाई कार; अंदर का हाल देख दंग रह गई क्राइम ब्रांच की टीम
दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की आपूर्ति करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की कार से करीब 120 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। गिरफ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने कार की खिड़कियों पर प्रेस स्टिकर लगाकर प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की कार से करीब 120 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है।
मामला दर्ज कर जांच शुरू
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंचन सिंह, हर्ष प्रताप सिंह और ईशान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अर्टिगा कार से गांजा सप्लाई
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग सफेद रंग की अर्टिगा कार में सवार होकर गांजा की तस्करी करने यूपी से दिल्ली आ रहे हैं। गिरोह लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है और लगातार द्वारका व आसपास के इलाकों में मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहा है।
गाड़ी में चिपका रखा था मीडिया का स्टीकर
पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी सफेद रंग की अर्टिगा कार में आएंगे। उन्होंने कार के आगे व पीछे के शीशे पर प्रेस के स्टीकर लगा रखे हैं, ताकि पुलिस उन्हें मीडिया की गाड़ी समझकर रास्ते में न रोके। आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई।
टीम ने द्वारका सेक्टर-23 के पास भारत वंदना पार्क के पीछे वाली सड़क पर जाल बिछाया और शाम करीब साढ़े पांच बजे जब आरोपी कार में सवार होकर पहुंचे तो टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पीछे की सीट के नीचे पांच बोरियों में करीब 120 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगा रखी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।