जन्मदिन से एक दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या करने वाला वांटेड गिरफ्तार, अपराधी को पत्नी ने भी छोड़ा
दिल्ली के बुराड़ी में जन्मदिन से एक दिन पहले युवक की हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश अरुण डेढ़ा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में मामूली कहासुनी के बाद उसने अजीत कुमार त्रिपाठी नामक युवक को गोली मार दी थी। आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे यूपी दादरी के पास से गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बुराड़ी में जन्मदिन से एक दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या कर फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने शराब के नशे में मामूली कहासुनी पर अजीत कुमार त्रिपाठी नामक युवक की हत्या कर दी थी।
आरोपित की पहचान उत्तर पूर्वी जिले के गांव गामरी के अरुण डेढ़ा के रूप में हुई है जो एक कुख्यात अपराधी है। उस पर पहले से ही हत्या के प्रयास, अतिक्रमण, कानूनी निर्देशों की अवहेलना, चोट पहुंचाने, शस्त्र अधिनियम आदि के आठ आपराधिक मामले हैं।
25 जून की रात हुई थी हत्या
उपायुक्त संजीव कुमार यादव के मुताबिक, 25 जून की रात करीब नौ बजे कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी के अजीत कुमार त्रिपाठी अपने नियोक्ता राकेश कुमार और एक सुरक्षा गार्ड के साथ हूवर अपार्टमेंट, बुराड़ी की पार्किंग में स्थित अपने कार्यालय से घर जा रहे थे।
इसी दौरान अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर किराए के मकान में रहने वाला अरुण शराब के नशे में उनसे गाली-गलौज करने लगा। जब अजीत ने गाली-गलौज का कारण पूछा तो उसने पिस्टल निकाली और उन पर गोली चला दी।
आरोपित के बारे में मिली गुप्त जानकारी
इसके बाद अरुण वहां से भाग गया। अजीत कुमार त्रिपाठी को बुराड़ी अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। शनिवार की मध्य रात्रि एएसआइ राजीव कुमार को वांछित आरोपित के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी।
सूचना पर एसीपी पंकज अरोड़ा और इंस्पेक्टर प्रियंका की देखरेख में टीम गठित की गई। टीम ने देर रात करीब तीन बजे यूपी दादरी के तिलपता चौक के पास कासना-दिल्ली रोड पर स्थित एक खुली पार्किंग में जाल बिछाया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी ने चार साल पहले छोड़ा घर
पूछताछ में पता चला कि आरोपित अरुण शादीशुदा है और उसके दो नाबालिग बच्चे हैं। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण उसकी पत्नी पिछले चार वर्षों से अपने माता-पिता के घर पर अलग रह रही है। इसलिए वह भी पिछले छह-सात महीनों से हूवर अपार्टमेंट, बुराड़ी में किराए के मकान में अलग रह रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।