रोहतक हत्याकांड में वॉन्टेड हिमांशु भाऊ गिरोह के नाबालिग बदमाश मथुरा से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गिरोह के एक नाबालिग सदस्य को मथुरा के बरसाना से गिरफ्तार किया है। आरोपित हरियाणा के रोहतक में हुई हत्या के मामले में वांछित था। उस पर अनिल कुमार की हत्या का आरोप है जो 2022 में हुई हत्याओं के प्रतिशोध में की गई थी। पुलिस के अनुसार दोनों गिरोहों के बीच दुश्मनी 2019 में शुरू हुई थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात हिमांशु भाऊ गिरोह के एक सक्रिय नाबालिग सदस्य को यूपी के मथुरा स्थित बरसाना से पकड़ा है।
वह हरियाणा के रोहतक में हुई एक हत्या के मामले में वांछित था। आरोपित पर एक जून को अंकित उर्फ बाबा के चाचा अनिल कुमार की हत्या का आरोप है।
यह हत्या वर्ष 2022 में भाऊ के चचेरे भाई रोहित उर्फ बजरंग और उसके चाचा की हत्या करने का बदला लेने के लिए की गई थी।
उपायुक्त संजीव यादव के मुताबिक, दोनों गिरोहों के बीच यह खूनी प्रतिद्वंद्विता वर्ष 2019 में एक मामूली विवाद से शुरू हुई थी, जो अब तक कई हत्याओं का कारण बन चुकी है।
अनिल कुमार की हत्या थाना शिवाजी कॉलोनी रोहतक में की गई थी। इस मामले में अब तक चार आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
14 जुलाई को एसआई मोहित यादव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के नेतृत्व में गठित टीम ने बरसाना में छापेमारी कर आरोपित को पकड़ा।
उसे आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपित पूर्व में दिल्ली में भी हत्या प्रयास के एक मामले में शामिल रह चुका है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगवार में शामिल गैंगस्टर को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।