दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगवार में शामिल गैंगस्टर को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने एक गैंग्सटर शिवम उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। शिवम जहांगीरपुरी में गैंगवार में शामिल था और उसने आर्यन उर्फ गुल्लू नामक एक सदस्य की हत्या करने की कोशिश की थी। वह किशोरावस्था से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंग्सटर जहांगीरपुरी के शिवम उर्फ लड्डू को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए हैं।
उपायुक्त संजीव कुमार यादव के मुताबिक, अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को गैंग्सटर शिवम उर्फ लड्डू के ठिकाने के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी।
15 जुलाई को इंस्पेक्टर नितेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी टीम का गठन किया। छापेमारी दल ने दिल्ली के सदैव अटल के पास स्थित सर्विस रोड से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित शिवम ने बताया कि वह जहांगीरपुरी और आसपास के इलाकों में हुए गैंगवार में शामिल था।
अपने साथियों के साथ मिलकर हाल ही में आर्यन उर्फ गुल्लू गिरोह के सदस्य की हत्या करने की कोशिश की थी, जब उसे लगा कि दूसरे गिरोह के सदस्य उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं। वह किशोरावस्था से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।