Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के इस पहलवान को क्यों किया गिरफ्तार? हो चुका था भगोड़ा घोषित

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:56 AM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के एक राज्य स्तरीय पहलवान राहुल को गिरफ्तार किया है। राहुल शालीमार बाग में हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़ा था और प्रवेश मान गिरोह का सदस्य है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन युवकों पर हमला किया था। पुलिस ने उसे नजफगढ़-द्वारका इलाके में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वह पहले पहलवानी करता था।

    Hero Image
    हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े राज्य स्तर के पहलवान को गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कभी पहलवानी के दांव-पेंच में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले हरियाणा के एक राज्य स्तरीय पहलवान को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।

    बताया गया कि आरोपी शालीमार बाग थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़ा घोषित था। उसकी पहचान हरियाणा, झज्जर के राहुल के रूप में हुई है, जो कुख्यात प्रवेश मान गिरोह का सक्रिय सदस्य था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में दबदबा बढ़ाने के लिए तीन युवकों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल नजफगढ़-द्वारका इलाके में फिर से सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है। एसीपी राजपाल डबास की निगरानी और इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत के नेतृत्व में टीम ने आरोपित की घेराबंदी की। पुलिस टीम को देख वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दलदली जलाशय में कूद गया, लेकिन कांस्टेबल संदीप ने पीछा कर छलांग लगा दी और उसे दबोच लिया।

    पूछताछ में उसने बताया कि उसने दसवीं तक पढ़ाई की है और पहलवानी के दौरान छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास करता था। यहीं उसकी दोस्ती परवेश मान से हुई, जिसने 2017 में अपने केस के एक गवाह पर हमला करने की योजना बनाई थी। राहुल ने गिरोह के साथ मिलकर शालीमार बाग क्षेत्र में 24x7 स्टोर के बाहर तीन युवकों पर हमला किया था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: 1.34 kg सोना चोरी करने वाला शातिर दबोचा, पूछताछ में खोला ये बड़ा राज

    इसके अलावा राहुल पर थाना हिसार में भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, पहलवानी से अपराध की ओर मुड़ा राहुल अब क्षेत्र में गिरोह का प्रभुत्व स्थापित करने की कोशिश कर रहा था।