Delhi Crime: गोगी गैंग के 3 कुख्यात अपराधी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े, चोरी की बाइक समेत हथियार बरामद
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और चोरी की बाइक बरामद हुई है। ये बदमा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो देसी पिस्तौल, पांच कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश गुरुग्राम में हथियारबंद डकैती के एक मामले में भी वांछित थे। इनकी पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी अभिमन्यु उर्फ अभि, हिसार निवासी अमरजीत उर्फ भोलू और शमशेर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर दबोचा
अपराध शाखा के उपायुक्त आदित्य गौतम के अनुसार, 21 अप्रैल को सूचना मिली थी कि गोगी गिरोह के तीन कुख्यात बदमाश दक्षिणी दिल्ली इलाके में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एसीपी उमेश बड़थ्वाल की देखरेख और इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने दिल्ली में राव तुला राम मार्ग मोड़ की तरफ धौला कुआं के पास जाल बिछाया।
इस दौरान एक बाइक पर तीन लोग दिखाई दिए, जिनकी पहचान अभिमन्यु, शमशेर और अमरजीत के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर टीम ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया।
हथियार बरामद
अभिमन्यु के कब्जे से एक लोडेड पिस्तौल और तीन कारतूस, शमशेर के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस तथा अमरजीत के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि तीनों थाना सदर, गुरुग्राम में दर्ज सशस्त्र डकैती के एक मामले में वांछित थे, जिसमें उन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम के राजीव चौक के पास करीब छह लाख रुपये की सशस्त्र डकैती की थी।
आरोपी गोगी गैंग के सक्रिय सदस्यों मोहित बधानी और मोंटी मान से अच्छे संबंध रखते थे और गैंग की गतिविधियों में मदद करते थे। वे पहले भी सशस्त्र डकैती, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराधों में शामिल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।