‘तू है क्या चीज... बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है', कोर्ट में दोषी शख्स ने महिला जज को दी खुलेआम धमकी
दिल्ली के एक कोर्ट में दोषी ठहराए जाने पर राज सिंह नामक व्यक्ति ने जज शिवांगी मंगल को खुलेआम धमकी दी। उसने कहा तू है क्या चीज... बाहर मिल देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है। दोषी और उसके वकील ने जज पर इस्तीफा देने का दबाव डाला और शिकायत करने की धमकी भी दी। इस मामले में महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। कानून के मंदिर में एक कृत्य ने उस समय सभी को हैरान कर दिया जब महिला जज को न सिर्फ सरेआम गालियां दी गई, उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली। वो भी एक दोषी और उसके वकील ने मिलकर इसे अंजाम दिया। इस मामले में जज द्वारा आरोपित राज सिंह के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की जाएगी और वकील अतुल कुमार को नोटिस भी जारी किया गया है।
दो अप्रैल को जज शिवांगी मंगल की कोर्ट में राज सिंह को चेक बाउंस मामले में दोषी पाया गया था। कोर्ट ने जैसे ही आरोपित को दोषी ठहराया वह अपना आपा खो बैठा। उसने खुले कोर्ट में चीखते हुए कहा, ‘तू है क्या चीज... बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है।’ कोर्ट आदेश के अनुसार, दोषी और उसके वकील अतुल कुमार ने जज को लगातार डराने-धमकाने की कोशिश की।
जज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी
इतना ही नहीं, राज सिंह ने एक वस्तु उठाकर जज की ओर फेंकने का प्रयास किया। कोर्ट के फैसले के अनुसार, उन्होंने जज का मानसिक उत्पीड़न किया, उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया और यहां तक कह दिया कि अगर वे बरी नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी जाएगी। जज ने अपने आदेश में लिखा, ‘मैं तमाम धमकियों और दबावों के बावजूद न्याय के पक्ष में डटी रहूंगी।
दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी
आरोपित के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। कोर्ट ने वकील को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही क्यों न की जाए। उन्हें अगली सुनवाई पर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।