अदालत ने AAP विधायक को जारी किया समन, 18 फरवरी को पेश होने का आदेश; मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी जांच में शामिल होने के लिए समन का पालन न करने के मामले में पेशी का समन जारी किया है। अदालत ने आदेश दिया कि अमानतुल्लाह खान 18 फरवरी 2025 को अदालत के समक्ष पेश हों।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने बीते वर्ष मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा जारी जांच में शामिल होने के लिए समन का पालन न करने के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को समन जारी किया है। अदालत ने आदेश दिया कि अमानतुल्लाह खान 18 फरवरी, 2025 को अदालत के समक्ष पेश हों।
कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) पारस दलाल ने कहा कि आरोपित के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला स्थापित हो गया है। उन्होंने कहा कि आरोपित अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 227 के तहत कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार हैं।
दंडनीय अपराध के लिए समन जारी किया
अदालत ने आरोपित को बीएनएसएस की धारा 208 के तहत दंडनीय अपराध के लिए समन जारी किया है। वर्तमान शिकायत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 208(ए) के तहत दंडनीय अपराध के लिए गैर-संज्ञेय, जमानती और समन ट्रायल मामले के संबंध में बीएनएसएस, 2023 की धारा 223 के साथ धारा 210(1)(ए) के तहत दायर की गई थी।
यह भी पढे़ं- वाह गजब! अब 'गन्ने के रस' से चलेंगे वाहन, इथेनॉल करेगा कमाल; Auto Expo में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा
जारी समन की अवहेलना की
शिकायत के अनुसार, आरोपित को 19 अप्रैल 2024, 29 अप्रैल 2024 और 19 जून, 2024 को समन जारी किया था जिसमें उन्हें 29 अप्रैल 2024, एक मई 2024 और 20 जून 2024 को पेश होना था। ईडी ने आरोप लगाया कि आरोपित ने जानबूझकर लोक सेवक द्वारा जारी समन की अवहेलना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।