Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दृश्यम 2' के निर्माता कुमार मंगत पाठक को मिली अग्रिम जमानत, जानें क्या है पूरा मामला

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 11:43 PM (IST)

    दृश्यम 2 के निर्माता कुमार मंगत पाठक को पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी। कारोबारी राजिंदर गोयल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म की डबिंग के लिए 75 लाख रुपये दिए थे लेकिन कोर्ट ने पाया कि यह भुगतान किसी अन्य फिल्म के लिए था। पाठक ने अब गोयल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि दावा दायर करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    दृश्यम 2 के निर्माता कुमार मंगत पाठक को मिली अग्रिम जमानत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दृश्यम 2 के निर्माता कुमार मंगत पाठक को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें कारोबारी राजिंदर गोयल की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में अग्रिम जमानत दे दी है।

    राजिंदर गोयल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने दृश्यम 2 की चीनी बाजार (चीन, हांगकांग और ताइवान) में डबिंग रिलीज के लिए 75 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। हालांकि, कोर्ट ने रिकॉर्ड में उपलब्ध तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर पाया कि यह भुगतान वास्तव में पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड को एक गुजराती फिल्म के लिए किया गया था, न कि दृश्यम 2 के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ रुपए का मानहानि दावा

    मंगत पाठक की ओर से पेश अधिवक्ता ने आरोपों को झूठा, निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए दलील दी कि कुमार मंगत पाठक या उनकी कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड का राजिंदर गोयल से कोई वित्तीय लेन-देन या समझौता नहीं हुआ है। कोर्ट से राहत मिलने के बाद कुमार मंगत पाठक ने अपने अधिवक्ता को राजिंदर गोयल के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि दावा दायर करने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में जानलेवा मांझा बेचने के आरोप में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपित गिरफ्तार