दिल्ली-NCR में जानलेवा मांझा बेचने के आरोप में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपित गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में जानलेवा मांझे की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 68 रोल मांझे बरामद किए हैं। न्यू सीलमपुर और संगम विहार में छापेमारी के दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस मांझे की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आए दिन जानलेवा मांझे के करण गला कटने से किसी की जान चली जाती हैं तो कई लोगों के चेहरे, हाथ व शरीर के अन्य अंग कट जाने से वे बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं।
लोगों की जान पर आफत बन रहे इस मांझे को लेकर न तो आम लोगों में जागरूकता आ रही है और न ही पुलिस व सरकार इसकी बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगा पा रही है। ताज मामले में क्राइम ब्रांच ने फिर जानलेवा बेचने के आरोप में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से जानलेवा मांझे के 68 रोल बरामद किए गए हैं।
डीसीपी आदित्य गौतम के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम मंसूर अली, इमरान, आशु और मोहम्मद साकिब है। 14 अगस्त को क्राइम ब्रांच को न्यू सीलमपुर में जानलेवा मांझा बेचे जाने की सूचना मिली। जिसपर एसीपी अनिल शर्मा व इंस्पेक्टर संदीप सिंह की टीम ने डीडीए फ्लैट्स, न्यू सीलमपुर से आशु और इमरान से प्लास्टिक से बने प्रतिबंधित मांझे के 18 रोल बरामद किए।
एक अन्य मामले में 14 अगस्त को ही संगम विहार, वजीराबाद में प्रतिबंधित मांझा बेचे जाने की पुलिस को सूचना मिली। एसीपी रमेश चंद्र लांबा, इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया और इंस्पेक्टर सोहन लाल की टीम ने वजीराबाद, संगम विहार, गली नंबर पांच स्थित एक दुकान से मोहम्मद साकिब को गिरफ्तार कर वहां से 50 रोल बरामद किए। बाद में मंसूर अली को गिरफ्तार किया गया। आशु, न्यू सीलमपुर, इमरान, न्यू सीलमपुर, मोहम्मद साकिब व मंसूर अली, संगम विहार के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।