Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस मुख्यालय से एक किमी की दूरी पर हवलदार से लूटपाट

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jul 2018 02:34 PM (IST)

    एक सप्ताह बाद भी हवलदार को लूटने वाले बाइकर्स पकड़ से बाहर। क्राइम ब्रांच की भी मदद ले रही दिल्ली पुलिस। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    पुलिस मुख्यालय से एक किमी की दूरी पर हवलदार से लूटपाट

    नई दिल्ली (राकेश कुमार सिंह)। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामले में बाइक से जा रहे दिल्ली पुलिस के हवलदार से पिस्टल के बल पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चार हजार रुपये लूट लिए। वारदात 9 जुलाई (सोमवार) रात डेढ़ बजे पुलिस मुख्यालय से महज एक किमी की दूरी पर हुई। दरियागंज थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। मगर, घटना के एक हफ्ते बाद भी मध्य जिला पुलिस बदमाशों के बारे में सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच को भी बदमाशों की धर पकड़ के लिए कहा गया है।

    दिल्ली पुलिस का कर्मचारी बताया तो दी जान से मारने की धमकी

    हवलदार गुरमीत सिंह सोनीपत में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी ड्यूटी सोमवार देर रात दो बजे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में लगी थी। दरअसल, मुख्यालय में रात दो बजे से शिफ्ट चेंज हो जाती है। बाइक से आ रहे हवलदार जब आउटर रिंग रोड राजघाट के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उन पर पिस्टल तान दी। उन्होंने बदमाशों को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं। इसके बावजूद एक बदमाश ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह चुपचाप पर्स नहीं देंगे तो वह उन्हें गोली मार देगा। इस पर उन्होंने बदमाशों को पर्स सौंप दिया। बदमाशों ने 4000 रुपये निकालकर पर्स लौटा दिया। इसके बाद बदमाश गीता कॉलोनी की तरफ भाग गए। हवलदार ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

    बदमाशों के लिए मुफीद जगह है

    आउटर रिंग रोड राजघाट के पास जिस जगह पर बदमाशों ने हवलदार को निशाना बनाया, वहां आए दिन राहगीरों से गन प्वाइंट पर लूटपाट होती है। कई बार आउटर रिंग रोड राजघाट के पास लूटपाट का विरोध करने पर बदमाश गोली भी चला चुके हैं। लूटपाट के बाद बदमाश यमुनापार की तरफ भाग जाते हैं। इसके बावजूद यहां न ही पीसीआर की तैनाती की जा रही है और न ही पुलिस बदमाशों को दबोच पा रही है।