Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, RBI को बताया पीएम मोदी की कठपुतली

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 09:00 AM (IST)

    अजय माकन ने कहा कि नोटबंदी के गलत फैसले के कारण पूरे देश का विकास रुक गया है, लाखों लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।

    नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, RBI को बताया पीएम मोदी की कठपुतली

    नई दिल्ली [जेएनएन]। नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन की अगुआई में कार्यकर्ता जंतर-मंतर से भारतीय रिजर्व बैंक के स्थानीय मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश में भी थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के साथ ही अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने उनके प्रयासों को असफल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व बैंक की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को जवानों ने बैरिकेड लगाकर जंतर-मंतर पर ही रोक लिया। वहीं, कार्यकर्ता हाथों में बैनर लेकर मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, पैसा हमारा, आदेश तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा जैसे नारे लगाते रहे।

    इस मौके पर अजय माकन ने कहा कि नोटबंदी के गलत फैसले के कारण पूरे देश का विकास रुक गया है, लाखों लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब मजदूर शहरों से पलायन कर गांव की ओर जा चुके हैं। हम लबे समय से लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई की रकम निकालने पर लगी रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं।

    फटेे कुर्ते पर युवक ने राहुल पर कसा तंज, '100 रुपये भेजे हैं, सिलवा लेना'

    प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव आनन्द शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई कि करोड़ों भारतवासी अपने ही पैसे के लिए हाथ फैला रहे हैं। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को लागू करते समय कहा था कि इस फैसले से देश में काला धन खत्म होगा, आतंकवाद खत्म होगा तथा नकली करेंसी समाप्त होगी, लेकिन तीनों में से कुछ नहीं हुआ है।

    दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि केंद्रीय बैंक नोटबंदी के बाद के हालात से निपटने में नाकाम रहा है। हम यह प्रदर्शन सरकार और आरबीआई को यह कहने के लिए कर रहे हैं कि निकासी पर रोक हटाई जाए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक नरेंद्र मोदी की कठपुतली की तरह कार्य कर रहा है। जबकि यह एक संवैधिानिक संस्था है।

    केजरीवाल से टूटा कुुमार का विश्वास, AAP का साथ छोड़ थामेंगे BJP का दामन !