Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, पांच बार के विधायक और दिग्गज नेता AAP में शामिल

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 02:10 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है। ताजा मामला में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पांच बार के सीलमपुर से विधायक रहे चौधरी Mateen Ahmed ने Aam Aadmi Party (आप) का दामन थाम लिया। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मतीन के घर जाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि इनके परिवार को टिकट दिया जा सकता है।

    Hero Image
    चौधरी मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है। पांच बार के सीलमपुर से कांग्रेस विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद (Mateen Ahmed) रविवार को आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने मतीन के घर जाकर दिलाई सदस्यता

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर जाकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे। इस दौरान सीलमपुर के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान और सीलमपुर की पार्षद हज्जन शकीला नहीं पहुंचीं।

    मतीन अहमद का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज मतीन साहब सही पार्टी में शामिल हुए हैं। देर आए दुरुस्त आए। चौधरी साहब दिल्ली की राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। जिस तरह से आम आदमी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है, चौधरी साहब ने भी अपने क्षेत्र में इसी तरह के प्रयासों के लिए खूब सम्मान कमाया है।"

    अहमद के बेटे के सीलमपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें

    केजरीवाल खुद मतीन के घर चलकर आए, इससे साफ हो गया आगामी विधानसभा का टिकट इनके परिवार का पक्का हो गया। सीलमपुर क्षेत्र में मतीन अहमद का काफी प्रभाव है। इससे उनके बेटे के सीलमपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। 

    चौधरी मतीन अहमद 1993 से 2015 तक सीलमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। वर्ष 2015 और 2020 के दोनों चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर विधानसभा सीट जीती, जिसमें 2015 में मोहम्मद इशराक और 2020 में अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की।

    ये भी पढ़ें-

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, हरशरण सिंह बल्ली बेटे सहित BJP में शामिल

    मुस्लिम बहुल है सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र

    इससे पहले, दीवाली पर मतीन के बेटे-बहू व कांग्रेस बाबरपुर जिलाध्यक्ष चौधरी जुबेर और चौहान बांगर से कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में उत्तर पूर्वी जिले में दंगे हए थे। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र भी इसकी चपेट में आए थे। यह विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल है।

    निगम चुनाव में मतदाताओं ने दिया था कांग्रेस का साथ

    दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने आप का साथ छोड़ दिया था और कांग्रेस का साथ दिया था। अरविंद केजरीवाल ने अब चौहान बांगर में आकर लोगों की नाराजगी दूर करने के साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। बता दें कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं।