Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: अचानक से ओखला फेज-1 पहुंचे राहुल गांधी, लोगों से जाना हाल; वर्कशॉप में गाड़ियों के कसे नट-बोल्ट

    By Rajneesh Kumar PandeyEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 05:47 PM (IST)

    ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस-वन इलाके में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अचानक से लोगों का हाल-चाल पूछने के लिए पहुंच गए। वहीं अपने बीच अचानक राहुल गांधी को देखकर लोग अचंभित हो गए। इस दौरान राहुल गांधी तकरीबन एक घंटे तक लोगों के बीच रहे और लोगों का हालचाल जाना। साथ ही भारत जोड़ो यात्रा कैसी रही इसके बारे में भी लोगों से पूछा और लोगों से राय ली।

    Hero Image
    ओखला फेज-1 में लोगों से मिलने अचानक पहुंचे राहुल गांधी, एक घंटे तक जाना हाल

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लगातार किसी ना किसी क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से जमीनी हालात जानने में जुटे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी सोमवार को ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक इलाके में पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना के आम लोगों के बीच अचानक पहुंचे राहुल को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग अचंभित हो उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी तकरीबन एक घंटे तक इलाके में लोगों के बीच रहे और स्थानीय लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल वर्कशॉप में जाकर वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की।

    भारत जोड़ो यात्रा का लिया फीडबैक

    साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से भारत जोड़ो यात्रा के बारे में फीडबैक और राय भी ली। कुछ ही देर बाद सुरक्षा और राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी वहां से रवाना हो गए।

    खुद से गाड़ियों के नट-बोल्ट कसे

    स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे राहुल गांधी अचानक उनके बीच पहुंच गए और वर्कशॉप में अपने हाथों से गाड़ियों के नट-बोल्ट को टाइट किया। इस दौरान उनके हाथों में ग्रीस, मोबिल व कालिख इत्यादि भी लग गई, जिसके बाद वह अपने हाथों को साफ कर वर्कशाप से बाहर निकले।

    इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से हाथ मिलाया और उनका हालचाल जाना। साथ ही उनके भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी चर्चा की।

    लगे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे

    इस दौरान राहुल गांधी को देखने पहुंचे भीड़ ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद लोगों से विदा लेकर वह निकल गए। राहुल गांधी से मिलने वाले लोगों ने बताया कि अचानक से उनके इलाके में कांग्रेस के इतने बड़े नेता राहुल गांधी पहुंचे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। उनका स्वभाव काफी मिलनसार था और बिल्कुल आम लोगों की तरह व्यवहार किया।