Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने मुस्तफाबाद हादसे की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की, कहा- मृतकों को 10-10 लाख रुपये मिले

    By sanjeev Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 20 Apr 2025 07:55 PM (IST)

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मुस्तफाबाद हादसे में 11 लोगों की मौत पर दुख जताया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने भाजपा और आप को जिम् ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस ने मुस्तफाबाद दुर्घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मुस्तफाबाद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने 11 लोगों की मौत के लिए सीधे तौर पर भाजपा और आप को जिम्मेदार ठहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'

    उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक हादसे में जान और माल दोनों का नुकसान हुआ है। इसकी उच्चस्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए। अनधिकृत निर्माण के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।

    उन्होंने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि दिल्ली में बन रहे मकानों के हर लिंटल पर अनाधिकृत धन उगाही करने के लिए भाजपा और आप के पार्षद लिंटल माफिया के रूप में जाने जाते हैं। यह भ्रष्टाचार नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से होता है।

    यादव ने कहा कि अधिकारी भवन निर्माण नियमों की आड़ में मोटी रिश्वत मांगते हैं। यही कारण है कि यहां अनाधिकृत निर्माण बढ़ रहे हैं।

    यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे की जांच के आदेश देकर और निगम कमिश्नर से जांच रिपोर्ट मांगकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन इतने बड़े हादसे की भरपाई इससे नहीं हो सकती।

    पीएम ने की मुआवजा देने की घोषणा

    प्रधानमंत्री ने मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। यादव ने कहा कि महंगाई के हिसाब से मृतकों को 10-10 लाख और घायलों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: किस ईंधन पर चल रहा है आपका वाहन? इसकी पहचान बताना अब अनिवार्य, करना होगा ये काम