Raju Srivastav: पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, परिवार ने नम आंखों से दी विदाई
Raju Srivastav Death News मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया। उनकी अंतिम विदाई में कई बड़े सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान परिवार ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जीवन की छोटी-छोटी घटनाओं में भी हास्य ढूंढ़ लेने वाले सुप्रसिद्ध कामेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Death) सबको रुलाकर हमेशा के लिए चले गए। गुरुवार सुबह दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके स्वजन और फैंन्स ने नम आखों से अंतिम विदाई दी है।

बता दें कि उनका बुधवार सुबह 10:20 बजे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया था। वह 42 दिन से वेंटिलेटर पर थे।
.jpg)
ट्रेडमिल पर दौड़ते समय आया था हार्ट अटैक
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य प्रमुख हस्तियों ने शोक जताया है। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त की सुबह ट्रेडमिल पर दौड़ते समय हार्ट अटैक आने पर एम्स में भर्ती कराया गया था।
.jpeg)
.jpg)
कार्डियोलाजी विभाग के डा. नितीश नायक की देखरेख में उनकी एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला गया था। इसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे। डाक्टर के मुताबिक, हार्ट अटैक से उनके मस्तिष्क पर असर पड़ा और उसमें रक्त का प्रवाह दोबारा शुरू नहीं हो सका। वह पहले ही दिन से बेहोश थे। आधुनिक वर्चुअल तकनीक से उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें किसी तरह की चीर फाड़ की जरूरत नहीं होती है।
41 दिन किया मौत से मुकाबला और 42वें दिन जिंदगी की जंग हार गए हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव
पीएम मोदी ने जताया शोक
राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव ने हमारे जीवन को हंसी और सकारात्मकता से परिपूर्ण रखा। वह हमें छोड़कर बहुत जल्दी चले गए, लेकिन वह अनगिनत लोगों के दिलों में अब भी बसे रहेंगे। उनके स्वजन व प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।