Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली परिवहन विभाग पर भड़कीं CM आतिशी, ड्राइवर-कंडक्टर को दी चेतावनी; जानें क्या है पूरा मामला

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 03:05 PM (IST)

    दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को डीटीसी के अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा हमने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से ये आदेश निकलवाया है और कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी महिलाओं के लिए बस ना रोकता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी और ड्राइवर एवं कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली की सीएम आतिशी ने डीटीसी के कंडक्टर और ड्राइवर को चेतावनी दी। (फोटो- आप सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली परिवहन विभाग के कर्चमारियों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, "दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं की शिकायत आ रही थी कि DTC की बस अकसर महिलाओं को देखकर नहीं रोकते हैं। मैं दिल्ली की महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वो बसों में अधिक से अधिक यात्रा करें, उसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "हमने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से ये आदेश निकलवाया है और कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी महिलाओं के लिए बस ना रोकता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी और ड्राइवर कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा।"

    ड्राइवरों-कंडक्टरों को सस्पेंड किया जाएग: CM आतिशी

    CM आतिशी ने कहा कि डीटीसी और क्लस्टर बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को सस्पेंड कर दिया जाएगा, अगर वे वहां इंतजार कर रही महिला यात्रियों को बस में बैठाए बिना आगे बढ़ते पाए गए। मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से ऐसी बसों की तस्वीरें क्लिक करने और उन्हें सोशल मीडिया पर डालने को कहा ताकि दोषी ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

    CM आतिशी ने जारी किया आदेश

    परिवहन विभाग ने डीटीसी और क्लस्टर बसों के सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को बस स्टॉप से ​​​​महिला यात्रियों को निश्चित रूप से बैठाने का आदेश जारी किया है। आतिशी ने कहा, "अगर उनकी बसें महिला यात्रियों को बैठाने के लिए नहीं रुकती हैं तो ऐसे ड्राइवरों और कंडक्टरों को निलंबित कर दिया जाएगा।"

    महिलाएं बाहर निकलती हैं तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: CM आतिशी

    उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि महिला यात्री अपनी जरूरत के अनुसार बसों का स्वतंत्र रूप से उपयोग करें। अगर अधिक से अधिक महिलाएं काम, पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के लिए बाहर जाती हैं तो अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। दिल्ली में महिला यात्री सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा का आनंद ले सकती हैं।"

    दिल्ली सरकार गुलाबी पास कराती है उपलब्ध: CM आतिशी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार डीटीसी और क्लस्टर दोनों बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए जारी किए गए 'गुलाबी' पास की आपूर्ति करती है। उन्होंने कहा, "इसलिए कोई कारण नहीं है कि बसें महिला यात्रियों के लिए नहीं रुकनी चाहिए क्योंकि इसमें कोई नुकसान नहीं है।"

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ेंः 'मनोज तिवारी और अमित मालवीय पर करेंगे मुकदमा', संजय सिंह बोले- दोनों नेताओं ने की मेरी छवि खराब करने की कोशिश

    comedy show banner