Move to Jagran APP

अरविंद केजरीवाल ने किया कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का उद्घाटन, 30 दिन बाद शुरू होगा उत्पादन

गाज़ीपुर में 2000 टन रोज़ाना कचरे की खपत क्षमता वाला प्लांट पिछले साल से शुरू हुआ था। गाज़ीपुर पहुंचने वाले 2500 टन कचरे में से 1300 टन कचरा इस प्लांट में लाया जाता है जिसे प्रक्रिया के तहत बिजली बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 08:28 AM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 01:03 PM (IST)
अरविंद केजरीवाल ने किया कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का उद्घाटन, 30 दिन बाद शुरू होगा उत्पादन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

नई दिल्ली [आशीष गुप्ता]। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गाजीपुर मुर्गा मंडी में कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का उद्घाटन किया।  यहां पर प्लांट में मंगलवार से ही कचरा डालना शुरू किया जाएगा। 30 दिन बाद इसमें बिजली उत्पादन शुरू होगा। इस प्लांट में गाजीपुर की तीनों मंडियों का कचरा डाला जाएगा। इसमें 15 टन कूड़े से 1500 यूनिट बिजली बनेगी। यह प्लांट भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की निसर्गुरुणा तकनीक पर बनाया गया है। प्लांट को 4.20 करोड़ रुपये की लागत से  तैयार किया गया है। इसमें 15 टन कचरे से रोजाना 1500 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस बिजली से मंडी रोशन होगी। बची हुई बिजली को बेचा जाएगा।

loksabha election banner

बार्क की तकनीक से बना प्लांट

दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड (डीएएमबी) के सहयोग से गाजीपुर मुर्गा मंडी में करीब 500 वर्ग मीटर भूमि में कचरे से बिजली बनाने का प्लांट बनवाया गया है। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) की तकनीक का इस्तेमाल कर निजी एजेंसी ने इसका निर्माण किया है। इस प्लांट के लिए गाजीपुर सब्जी मंडी, फूल मंडी, मुर्गा व मछली मंडी से कचरे की व्यवस्था की जाएगी।

पहले बनेगी मिथेन, फिर बिजली

इन मंडियों से ज्यादातर गीला कूड़ा निकलता है। सब्जी मंडी के कचरे में सड़ी हुई सब्जियां और पत्ते ज्यादा होते हैं। फूल मंडी से गले फूल और डंडियां कचरे में आती हैं। मछली और मुर्गा मंडी से अवशेष निकलते हैं। प्लांट में इस कचरे से पहले मिथेन गैस बनाई जाएगी। फिर गैस से टरबाइन के जरिए बिजली बनाई जाएगी।

बनने में लगे ढाई वर्ष

इस प्लांट को बनने में ढाई वर्ष का समय लगा है। वर्ष 2018 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। सितंबर में यह बनकर तैयार हो गया था। बार्क की टीम ने परीक्षण कर प्लांट चालू करने की अनुमति दे दी थी।

 

कचरे से बिजली बनाने वाले प्लांट से जुड़े तथ्य

- वर्ष 2018 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था

- इसके निर्माण में 4.20 करोड़ रुपये की लागत आई

- पांच साल तक रखरखाव के लिए 86 लाख रुपये में ठेका दिया

- तीनों मंडियों को रोजाना करीब 800 से 1000 यूनिट बिजली की आपूर्ति की जाएगी

- बची हुई बिजली बीएसईएस को बेच दी जाएगी

यह भी जानें

  • लोग घरों में बेकार समझकर जिस कचरे को फेंक देते हैं। यहां पर उसे नष्ट करने के साथ-साथ उससे बिजली भी बनायी जा रही है।
  • इस प्लांट के सबसे महत्वपूर्ण कंट्रोल रूम में कचरे से बिजली बनने की प्रक्रिया पर बारीकी से नज़र रखी जाती है। इस कंट्रोल रूम के जरिए कचरे के सिस्टम में पहुंचकर बिजली बनने के तमाम चरणों की मानिटरिंग होती है।
  • यहां पर तीन कैमरों के जरिए प्लांट के भीतर की तस्वीर लगातार मिलती रहती है।

इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि कचरे को सुखाकर हाई टंपरेचर पर जलाया जाता है। यहां तापमान 800 से 1000 डिग्री सेल्सियस रहता है और इस प्रक्रिया में कचरे से निकलने वाली हानिकारक गैसों का प्रभाव कम हो जाता है। वहीं, जो गैस बची रहती हैं, उन्हें कंडेंसर के जरिए निष्प्रभावी कर दिया जाता है। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.