Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arvind Kejriwal: 7 दिन की विपासना के बाद लौटे CM केजरीवाल, PM मोदी की मां के निधन पर जताया दुख

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 02:28 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज रविवार को विपासना साधना से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    साथ ही उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 7 दिनों के विपासना ध्यान के बाद नए साल के पहले दिन लौट आए हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी की मां हीरा बां के निधन पर दुख जताया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ''विपासना से लौटने के बाद पीएम मोदी की मां के निधन के बारे में सूचना मिली। उन्होंने लिखा कि इससे उन्हें बहुत दुख हुआ है।''

    24 दिसंबर को विपासना के लिए गए थे केजरीवाल

    सीएम केजरीवाल ने 24 दिसंबर 2022 को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे विपासना ध्यान के लिए जा रहे है। उस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि विपासना के लिए वे साल में एक बार जाने की कोशिश करते है। साथ ही उन्होंने लिखा था कि कई सौ साल पहले भगवान बुद्ध ने उन्हें ये विद्या सिखाई थी।

    मनीष सिसोदिया ने संभाला कार्यभार

    केजरीवाल की अनुपस्थिति में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पूरा कार्यभार संभाला। सरकारी कार्य से लेकर विपक्षियों की आलोचना करने तक की सभी जिम्मेदारियां मनीष सिसोदिया ने संभाली। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने स्कूली छात्रों से मुलाकात कर शिक्षा नीति के बारे में चर्चा भी की थी।  

    क्या होता है विपासना ध्यान?

    विपासना एक ध्‍यान लगाने की विधि को कहते है। इसका शाब्दिक अर्थ होता है देखकर लौटना। विपासना आत्‍म निरीक्षण की सबसे बेहतरीन प्रक्रिया मानी जाती है। यह पद्धति हजारों साल पहले भगवान बुद्ध द्वारा परिभाषित की गई थी। यह ध्‍यान विधि खुद को जानने में लोगों की मदद करती है। 

    यह भी पढ़ें- ध्यान लगाने विपश्यना साधना के लिए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 10 दिन कामकाज से रहेंगे दूर

    यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं अरविंद केजरीवाल के बचपन का नाम? एक हिंदू भगवान से है कनेक्शन