Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी भी बिजली खर्च करो, बिल जीरो रुपए ही आएगा; दिल्ली की केजरीवाल सरकार लाई खास नीति

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 10:15 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि नीति के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को सरकार प्रोत्साहन देगी। दिल्ली सरकार सौर पैनल लगाने पर 10 हजार की सब्सिडी भी देगी। 300 किलोवाट का सिस्टम लगाएंगे तो सरकार से इंसेंटिव भी मिलेगा। सोलर पैनल लगाएंगे और उनका 201 यूनिट से अधिक बिजली खर्च आता है...

    Hero Image
    दिल्ली में कितना भी बिजली खर्च करो! बिल आएगा शून्य

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के सोलर नीति 2024 को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने देश की सबसे बेहतरीन सौर ऊर्जा नीति 2024 तैयार की है। यह ऐसी नीति है, जिससे दिल्ली सरकार बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगी और इससे लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली का बिल आएगा शून्य

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि नीति के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को सरकार प्रोत्साहन देगी। इससे बड़ा लाभ यह होगा कि जो लोग अपने अपने घरों पर सोलर पैनल लगाएंगे और उनका 201 यूनिट से अधिक बिजली खर्च आता है, तो उनका भी बिजली का बिल शून्य हो जाएगा।

    चार साल में लिया जाएगा पैसा

    सरकार की ओर से बताया गया कि अभी सरकारी इमारतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जा रहे हैं। मगर लोगों में अभी उतनी जागरूकता नही है, अब इसे बढ़ाया जाना है। इससे पहले 2016 में सौर ऊर्जा नीति लाई गई थी, जिसे देश की सबसे प्रोगेसिव नीति माना गया था। नई नीति बनाई गई है, जो लोग अपने घर पर सौर पैनल लगाएंगे तो उनका 4 साल में पैसा वसूल हो जाएगा।

    दिल्ली सरकार देगी सब्सिडी

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि नीति के तहत, 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली सभी सरकारी इमारतों को अगले तीन वर्षों में अनिवार्य रूप से छत पर सौर पैनल लगाना होगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार सौर पैनल लगाने पर 10 हजार की सब्सिडी भी देगी। 300 किलोवाट का सिस्टम लगाएंगे तो सरकार से इंसेंटिव भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 

    दिल्ली के इन इलाकों में रहने वाले पहले ही कर लें पानी की व्यवस्था, बाधित रहेगी जल आपूर्ति

    DMRC ने दिल्ली मेट्रो के इस कॉरिडोर का बदल दिया रंग, अब गोल्डन रंग से जानी जाएगी लाइन

    Delhi Nursery Admission 2024: नर्सरी में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी, लगेगा ये डॉक्यूमेंट्स

    comedy show banner