Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जब पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा छठी का छात्र, शिक्षकों के फूले हाथ-पांव; बुलानी पड़ी पुलिस

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 25 Aug 2024 04:13 PM (IST)

    दिल्ली के नजफगढ़ में एक छात्र ने खिलौना समझकर असली पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया। जब उसके बैग में पिस्तौल दिखा तो शिक्षकों के हाथ-पांव फूलने लगे। घटना शनिवार को दीपक विहार इलाके के एक निजी स्कूल में हुई। स्कूल पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि कक्षा 6 के एक छात्र के बैग में उसके पिता की लाइसेंसी पिस्तौल है।

    Hero Image
    छठी कक्षा का छात्र खिलौना समझकर असली पिस्तौल स्कूल लेकर गया। (प्रतीकात्मक फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ में 10 वर्षीय छात्र के स्कूल बैग से बिना मैगजीन वाली पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़के ने इसे खिलौना समझा और अपने साथ बैग में रखकर स्कूल ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना शनिवार को दीपक विहार इलाके के एक निजी स्कूल में हुई, जिसके बाद नजफगढ़ पुलिस स्टेशन को फोन आया। स्कूल पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि कक्षा 6 के एक छात्र के बैग में उसके पिता की लाइसेंसी पिस्तौल है। अधिकारी ने कहा, पिस्तौल बिना मैगजीन की थी। लड़के की मां ने कहा कि उसके पति के पास लाइसेंसी पिस्तौल है। 

    बच्चे की मां ने पिस्तौल को भंडारगृह में जमा करा दी

    अधिकारी ने कहा, "महिला ने कहा कि उसके पति की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी और उसने पिस्तौल को पुलिस स्टेशन में जमा करने के लिए बाहर रखा था।" अधिकारी ने बताया कि लड़के ने पुलिस टीम को बताया कि उसे लगा कि यह कोई खिलौना है। पुलिस ने पिस्तौल के लाइसेंस का सत्यापन किया और उसे वैध पाया। पुलिस ने बताया कि मामले में कोई संज्ञेय अपराध नहीं किया गया है। अधिकारी ने कहा, "पिस्तौल लड़के की मां ने उसी दिन पुलिस भंडारगृह में जमा करा दी थी।"

    यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़ा घोषित आरोपित को गिरफ्तार