Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़ा घोषित आरोपित को गिरफ्तार

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 03:12 PM (IST)

    Delhi Crime News दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के एक मामले में पैरोल जंपर डकैती के मामले में घोषित अपराधी और हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़ा घोषित आरोपित मोहम्मद आलमीन उर्फ लेफ्टी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पैरोल अवधि के दौरान भी अपराध किया। आरोपित को 2020 में कोरोनाकाल के दौरान जमानत मिल गई थी।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के एक मामले में पैरोल जंपर, डकैती के मामले में घोषित अपराधी और हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़ा घोषित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पैरोल अवधि के दौरान भी अपराध किया। आरोपित की पहचान मोहम्मद आलमीन उर्फ लेफ्टी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया के मुताबिक, वर्ष 2016 में आरोपित मोहम्मद आलमीन उर्फ लेफ्टी ने एक व्यक्ति पर चाकू से बेरहमी से वार किया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जंगपुरा के पुलिस थाना एच.एन. दीन में मामला दर्ज किया गया था।

    इसके बाद आरोपित आलमीन उर्फ लेफ्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उसे न्यायालय से जमानत मिल गई थी, लेकिन उसने समय पर आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गया।

    इस दौरान वह फिर से अपराध करने लगा और कई लोगों के लूटामारी करने लगा। वह पुलिस थाना एच.एन. दीन में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी शामिल पाया गया था।

    पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आराेपित सब्जी मंडी इलाके में कहीं डकैती करने वाला है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें सब्जी मंडी में तैनात हुईं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।