Delhi IGI Airport: एयरपोर्ट पर CISF कर्मचारियों को लहंगे के बटनों में मिले सऊदी रियाल, देखें वीडियो
Foreign Currency Found in Lehenga Button दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सीआईएसएफ को सऊदी रियाल मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान महिला के लहंगे के बटन में यह विदेशी मुद्रा मिली है।

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सीआईएसएफ को सऊदी रियाल मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान ट्रॉली बैग में महिला के लहंगे के बटन में यह विदेशी मुद्रा मिली है।
जानकारी के अनुसारस सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब चार बजे विदेशों आने-आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी। टर्मिनल-3 पर सीआईएसएफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने एक संदिग्ध यात्री को देखा।
#WATCH | Delhi: Central Industrial Security Force (CISF) personnel recovered foreign currency (US Dollars) worth approx Rs 41 lakhs concealed in ‘Ladies Lehenga Button’ at Indira Gandhi International Airport: CISF
(Source: CISF) pic.twitter.com/bgBNk6e1Vy
— ANI (@ANI) August 30, 2022
ये भी पढ़ें- Delhi Yamuna Idol Immersion: यमुना में मूर्ति विसर्जन किया तो जेल जाने को रहें तैयार, लगेगा तगड़ा जुर्माना
दुबई जाने की फिराक में था शख्स
यात्री की पहचान मिसम रजा के रूप में हुई, जो स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली से दुबई जाने की तैयारी में था। अधिकारियों के शक होने पर उसके सामान की गहनता से जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया।
टॉली बैग में रखी थी विदेशी मुद्रा
मशीन से जांच में उसके ट्रॉली बैग में बड़ी मात्रा में महिला के लहंगे के बटन दिखे, जिसमें विदेशी मुद्रा के छिपने होने की आशंका हुई। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने कस्टम अधिकारियों को बुलाया। उसके बाद ट्रॉली बैग को खोला गया, तो उसमें करीब 41 लाख रुपये मूल्य के 1,85,500 सऊदी रियाल का पता चला, जो सामान के अंदर रखे "लेडीज लहंगा बटन" में छिपाए गए थे।
ये भी पढ़ें- विदेश से दिल्ली लाकर खूबसूरत लड़कियों से कराया देह व्यापार, बचकर भागीं तो खुला मामला
1,85,500 सऊदी रियाल मिले
आरोपित से पूछताछ की तो उसके पास इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को लगभग 41 लाख रुपये मूल्य के 1,85,500 सऊदी रियाल के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।