Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में ना हो कोई गड़बड़ी, सुरक्षाकर्मियों को मिलेंगे ये दो App

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 01:31 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव मित्र और साइबर सारथी नाम से दो एआई चैटबॉट लॉन्च किए हैं। ये चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं और सुरक्षाकर्मियों को चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने में मदद करेंगे। चुनाव मित्र चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रमुख निर्देशों का तुरंत प्रसार करता है जबकि साइबर सारथी मजबूत साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देश प्रदान करता है।

    Hero Image
    चुनाव ड्यूटी में शामिल सुरक्षाकर्मियों की सहायता के लिए ‘चुनाव मित्र’ व ‘साइबर सारथी’ एप लॉन्च। फाइल फोटो

     जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव बेहतर सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सफलता पूर्वक संपन्न हो सके इसके लिए चुनाव आयोग के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को एआई चैटबॉट ‘चुनाव मित्र’ और ‘साइबर सारथी’ लॉन्च किया है।

    चुनाव ड्यूटी में शामिल सुरक्षाकर्मियों की सहायता के लिए इन्हें डिजाइन किया गया हैं। एआइ चैटबाट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध है, जिसका लक्ष्य सभी सुरक्षाकर्मियों (दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ) द्वारा चुनाव संबंधी कर्तव्यों का सुचारू और कुशल निष्पादन सुनिश्चित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     चुनाव सेल के अधिकारियों की निगरानी में किए गए लॉन्च 

    चुनाव के दौरान चुनाव आयोग व दिल्ली पुलिस से हमेशा दिशा निर्देश सुरक्षा कर्मियों को मिलते रहेंगे, ऐसे में ‘चुनाव मित्र’ व ‘साइबर सारथी’ से सुरक्षाकर्मियों को दिशा निर्देशों पर अमल करने में आसानी होगी। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के निर्देश पर चुनाव सेल के अधिकारियों की निगरानी में इन्हें लॉन्च किया गया।

    ‘चुनाव मित्र’ चुनाव प्रक्रिया के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रमुख निर्देशों का तुरंत प्रसार करता है। यह महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों, नियमों तक त्वरित और आसान पहुंच प्रदान करता है।

    ऐप ऐसे करेंगे मदद

    यह फील्ड अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कार्य करता है, जिन्हें ड्यूटी के दौरान वास्तविक समय के आधार पर तत्काल किसी बात की जानकारी की आवश्यकता होती है।

    ‘साइबर सारथी’ मजबूत साइबर सुरक्षा दिशा निर्देश प्रदान करने, पुलिस कर्मियों द्वारा उनके कार्य के दौरान डिजिटल प्लेटफार्मों और उपकरणों के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

    यह भी पढ़ें: भीतरघात से दिलचस्प हुआ दिल्ली चुनाव, AAP-BJP और कांग्रेस का सत्ता तक पहुंचना कितना कठिन? रिपोर्ट से समझिए समीकरण

    विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक चुनाव प्रबंधन में एआई और प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों को एकीकृत करने के अपने मिशन के हिस्से के रूप में पुलिस ने ‘एआई चैटबॉट’ का निर्माण किया है, एआई चैटबॉट को एक समर्पित लिंक और क्यूआर कोड के माध्यम से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Election: क्या कालकाजी और गांधी नगर सीट पर बिगड़ेगा समीकरण? AAP-कांग्रेस के कई बड़े नेता BJP में शामिल