हमने पांच महीने में तीन बिल पास कराए, पिछले सरकार पांच वर्ष में 14 बिल ही ला सकी थी... बोलीं CM रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पांच महीने के कार्यकाल में तीन महत्वपूर्ण बिल पारित किए हैं। उन्होंने विपक्ष को पूरी छूट दी और जीएसटी बिलों पर पारदर्शिता के साथ संवाद किया। पिछली सरकार पर सदन में बिना ठोस तथ्य के संवेदनशील मुद्दे उठाने का आरोप लगाया। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने वाला बिल भी पारित किया गया है। सरकार हर घर तिरंगा अभियान के तहत 22 लाख तिरंगे वितरित करेगी।

राज्य ब्यूरो, संतोष कुमार सिंह। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पांच महीने के कार्यकाल के बारे में बताया कि तीन महत्वपूर्ण बिल विधानसभा में पारित किए गए हैं।
जबकि पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में मात्र 14 बिल ही सदन में पेश कर सकी थी, जिनमें से पांच आबकारी कानून से संबंधित थे।
सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र में 62 विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें विपक्ष को पूरा वक्त दिया गया।
खासकर जीएसटी के दोनों बिलों पर पारदर्शिता के साथ संवाद हुआ, जो केंद्र सरकार में पास हो चुके थे, लेकिन पिछली सरकार के वित्त विभाग की मंत्री ने कहा कि इसे बारे में जानकारी नहीं थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने सदन में बिना किसी ठोस तथ्य के फांसी गृह जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, जिसका सच अब सामने आ चुका है।
पहली बार नियम 280 के तहत सभी मुद्दों को संबंधित विभागों को भेजा गया है और सभासदों को जवाब भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी रोकने वाला बिल भी पारित किया गया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम है।
ऑपरेशन सिंदूर से शुरू हुआ यह कार्यकाल अब काफी हद तक कैग रिपोर्ट तक पहुंच चुका है। आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में दिल्ली सरकार गंभीरता से काम कर रही है ताकि जनता को राहत मिल सके।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर भी बात की, उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार का "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत 22 लाख तिरंगे वितरित करने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानभवन के टिफिन रूम में रखे जाएंगे आजादी के पहले के दस्तावेज, पहली बार होगा स्पीकर सम्मेलन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।