दिल्ली विधानभवन के टिफिन रूम में रखे जाएंगे आजादी के पहले के दस्तावेज, पहली बार होगा स्पीकर सम्मेलन
दिल्ली विधानभवन में फांसी घर की जगह अब गैलरी बनेगी जिसमें 1952 से अब तक के विधानसभा के साक्ष्य प्रदर्शित होंगे। एक अन्य टिफिन रूम में स्वतंत्रता पूर्व के दस्तावेज रखे जाएंगे। दिल्ली विधानसभा में 23 से 25 अगस्त तक स्पीकर सम्मेलन होगा जिसका उद्घाटन अमित शाह और समापन ओम बिरला करेंगे। सम्मेलन में कई केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानभवन स्थित कथित फांसी घर का मुद्दा अब इतिहास बनने वाला है। दरअसल, राज्य सरकार की योजना है कि जिस टिफिन रूम में फांसी घर का पूर्व में लोकार्पण किया गया था, उसमें दिल्ली विधानसभा की गैलरी बनाई जाए। साथ ही, उस गैलरी में 1952 से लेकर अब तक की विधानसभा से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं और दूसरी तरह के टिफिन रूम में आजादी के पहले के दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं।
पहली बार स्पीकर सम्मेलन होने जा रहा
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में 23 से 25 अगस्त तक पहली बार स्पीकर सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन अमित शाह करेंगे। समापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर घमासान, जानें सीएम रेखा गुप्ता ने जया बच्चन को क्यों घेरा
सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेन्द्र सिंह शेखावत, किरण रिजजू आयेंगे, चार सत्र चलेंगे, हरिवंश नारायण भी एक सत्र में आएंगे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, एलजी विनय सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सभी सरकारों के विधानसभा अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
90 अतिथि शामिल होंगे
वहीं, 25 अगस्त को उपराज्यपाल वीके सक्सेना सभी विशिष्ट अतिथियों को रात्रिभोज भी कराएंगे। साथ ही, 25 को ही सभी अतिथि यमुना आरती में सम्मिलित होंगे।
यह सम्मेलन 23 से 25 तक आयोजित किया जाएगा। 32 राज्य के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी यहां आयेंगे। सभी अतिथियों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है, 90 अतिथि शामिल होंगे। इनके किए 125 अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में 'फांसी घर' : भाजपा ने AAP को घेरा, क्या विधानभवन के इतिहास से हुई थी छेड़छाड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।