Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, भगदड़ जैसी स्थिति बनी; ट्रेनों में देरी से यात्री परेशान

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 23 Mar 2025 11:59 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शिव गंगा एक्सप्रेस स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जम्मू राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ म ...और पढ़ें

    Hero Image
    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार रात भीड़ अधिक बढ़ने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनें विलंब से होने के कारण प्लेटफार्म नंबर 12  व 13 पर अधिक संख्या में यात्री इकट्ठा हो गए और धक्का मुक्की के साथ भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भगदड़ जैसी स्थिति नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार देर शाम प्लेटफार्म नंबर 13 से रात्रि 8.05 बजे चलने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई। इसी प्लेटफार्म से 8.40 पर रवाना होने वाली जम्मू राजधानी एक्सप्रेस भी लगभग सवा दो घंटे विलंब थी। सवा नौ बजे प्लेटफार्म नंबर 13 से ही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी चलती है। रात 10 बजे इसके साथ लगते 12 नंबर प्लटेफार्म से लखनऊ एक्सप्रेस प्रस्थान करती है। इस कारण प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई। 

    प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच हुई धक्का-मुक्की

    यात्रियों के बीच हल्की धक्का मुक्की हुई। कुछ यात्री सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को कूदकर पार करने निकलने लगे। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी।

    भीड़ प्रबंधन के लिए स्थायी प्रबंध की प्रक्रिया शुरू

    बता दें कि गत 15 फरवरी को महाकुंभ के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। उसके बाद होली की भीड़ संभालने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। नई दिल्ली सहित अन्य बड़े स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए स्थायी प्रबंध करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। 

    अजमेरी गेट की तरफ से अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया

    महाकुंभ में भगदड़ के बाद और होली के समय भीड़ प्रबंधन के लिए अजमेरी गेट की तरफ अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया था। आरक्षित कोच व जनरल कोच के यात्रियों के प्लेटफार्म पर जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए थे। प्लेटफार्म पर आरपीएफ व रेलवे कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई थी।

    हाल के दिनों में कम किए गए प्रबंध

    महाकुंभ और होली के बाद स्टेशन परिसर में भीड़ कम हो गई। इसे देखते हुए होल्डिंग एरिया हटा दिया गया है। अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था भी समाप्त हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि पहले की तुलना में अब आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। रविवार शाम सात बजे के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद आरपीएफ के जवानों द्वारा भीड़ नियंत्रित करने के लिए आवश्यक उपाय किए गए।

    यह भी पढे़ं-