Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर काटे 24 हजार चालान, 700 वाहनों को किया जब्त; नहीं बदल रहे हालात

    पूर्वी दिल्ली में अवैध पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो महीने में 24 हजार चालान किए हैं और करीब 700 वाहनों को जब्त किया है। इसके बावजूद भी सड़कों पर अवैध पार्किंग की समस्या बनी हुई है।

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 23 Mar 2025 09:07 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली में अवैध पार्किंग सड़कों पर जाम का सबब बन रही अवैध पार्किंग।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुनापार में सड़कों पर होने वाली अवैध पार्किंग की समस्या विकराल है। कोई ऐसी सड़क नहीं है, जहां पर अवैध पार्किंग न होती हो। दिल्ली यातायात पुलिस ने अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ दो माह में 24 हजार चालान किए हैं। करीब सात सौ वाहनों को जब्त किया है। इतनी कार्रवाई होने के बाद भी सड़कों पर हालात नहीं बदले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी की तरफ से सड़कों पर जगह-जगह बोर्ड भी लगे हैं कि वाहन खड़ा न करे। इसके बावजूद उन्हीं बोर्ड के पास धड़ल्ले से वाहनों की पार्किंग हो रही है। गांधी नगर पुश्ता रोड, सीलमपुर, वजीराबाद रोड, जाफराबाद रोड, जीटी रोड, पटपड़गंज रोड, विकास मार्ग, स्वामी दयानंद मार्ग, कोंडली, त्रिलोकपुरी, मयूर विहार फेज-तीन, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, नंद नगरी समेत अधिकतर सड़कों के हालात अमूमन एक जैसे हैं।

    बीते दो माह में 24 हजार चालान किए गए

    सड़कों पर पार्किंग होने से आधी से ज्यादा सड़कें घिर जाती हैं, रास्ता संकरा होने से सड़कों पर जाम लगता है। हर रोज लोगाें को जाम से जूझना पड़ता है। दोपहर के वक्त स्कूलों की छुट्टी के समय हालत ज्यादा खराब होते हैं। लोगों को 30 से 40 मिनट तक जाम से जूझना पड़ता है। पुलिस की सख्ती के बाद भी हालात नहीं बदल रहे हैं। अवैध पार्किंग का चालान पांच सौ रुपये का होता है। जनवरी व फरवरी माह में पुलिस ने 24 हजार चालान किए।

    अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस सख्त

    पूर्वी रेंज के जिला पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार रावल ने कहा कि अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस सख्त है। 24 हजार अवैध पार्किंग के चालान किए गए हैं। सात सौ वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। यातायात पुलिसकर्मी सड़कों पर गश्त करते हैं, जहां भी अवैध पार्किंग दिखती है वहां पर कार्रवाई की जाती है। क्रेन के जरिये वाहनों को जब्त किया जाता है।

    पार्किंग स्थल बढ़ाने की जरूरत

    पुलिस ने कहा कि सड़कों पर अवैध पार्किंग को रोकने के लिए पार्किंग स्थल बढ़ाने की जरूरत है। यमुनापार में निगम व दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की करीब 50 पार्किंग स्थल हैं। लेकिन वह कम पड़ जाते हैं। ज्यादा पार्किंग स्थल होंगे तो उसी में वाहन खड़े होंगे। कम पार्किंग स्थल होने से परेशानी बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की नई सरकार से लोगों को बड़ी उम्मीदें, सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के निर्माण को मिल सकती है बजट में मंजूरी