Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के ऑफिस जाने की बदली टाइमिंग, बढ़ते प्रदूषण को लेकर मंत्रालय का फैसला

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:58 PM (IST)

    केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों और संगठनों को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के संबंध में अलग-अलग समय अपनाने की सलाह दी जाती है। जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यालयों में दो टाइमिंग होगी।

    Hero Image
    दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों में कामकाज की टाइमिंग बदल गई।

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग काम करने के समय की घोषणा की है। कर्मचारियों को गाड़ियों से निकलनेवाले प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों को पूल करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है, "इन उपायों को मंत्रालयों/विभागों/संगठनों द्वारा अपनी कार्यात्मक आवश्यकताओं के अनुसार अपनाया जा सकता है,। इसमें यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इसका किसी भी तरह से दक्षता और उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।"

    इसमें कहा गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के संबंध में अलग-अलग समय अपनाने की सलाह दी जाती है।

    • पहली टाइमिंग- सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक
    • दूसरी टाइमिंग- सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक

    आदेश में वाहनों को पूल करने की सलाह

    आदेश में कहा गया है कि कार्यालयों में दो टाइमिंग होगी। पहली टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और दूसरी टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी। इसमें कहा गया है, "निजी वाहनों का उपयोग करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों को पूल करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।"

    दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ

    एक सप्ताह तक 'गंभीर' प्रदूषण स्तर रहने के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन यह अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार (21 नवंबर) सुबह 9 बजे, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 376 दर्ज किया गया।

    दिल्ली सरकार ने भी कामकाज की बदली थी टाइमिंग

    बता दें, इससे पहले सीएम आतिशी और एलजी वीके सक्सेना ने भी एमसीडी और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग ऑफिस टाइमिंग की घोषणा की थी, ताकि सड़कों पर जाम कम हो और इससे निकलनेवाले प्रदूषण में कमी आए। दिल्ली सरकार ने प्रदेश में प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने को लेकर भी केंद्र को चिट्ठी लिखी है।

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, HC ने आबकारी नीति घोटाला मामले में ट्रायल पर रोक लगाने से किया इनकार