Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त की पूर्व संध्या तक प्रदर्शन करेंगे चांदनी चौक में व्यापारी, कोर्ट के आदेश लागू नहीं करने पर फूटा गुस्सा

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:31 PM (IST)

    चांदनी चौक के व्यापारियों ने कोर्ट के आदेशों को लागू कराने और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। वे हाथ में तिरंगा काले झंडे कोर्ट के आदेशों की प्रति और प्लेकार्ड लेकर विरोध मार्च निकाल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाइ कोर्ट तक के 50 से अधिक आदेशों को लागू करने में विभागों की हीलाहवाली के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

    Hero Image
    फव्वारा चौक से लाल जैन मंदिर तक व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक में अतिक्रमण, गंदगी समेत अन्य समस्याओं को लेकर  हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक के 50 से अधिक आदेशों को लागू करने में विभागों की हीलाहवाली पर व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।

    यह विरोध प्रदर्शन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या तक प्रत्येक दिन चलेगा। इसमें प्रत्येक दिन व्यापारी हाथों में कोर्ट के आदेश की प्रतियां, तिरंगा, काला झंडा और प्ले कार्ड लेकर विरोध मार्च निकालेंगे।

    यह फव्वारा चौक से लाल जैन मंदिर तक निकला। जहां थोड़ी देर धरना भी दिया गया। फिर व्यापारी फव्वारा चौक लौटे। यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी।

    चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव के अनुसार, यह अत्यंत खेद का विषय है कि उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के समस्याओं पर कार्रवाई को लेकर स्पष्ट आदेशों के बावजूद संबंधित विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने में विफल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में सर्वसम्मति से आज चार अगस्त से 14 अगस्त तक हम सभी एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक विरोध मार्च के माध्यम से अपनी पीड़ा और मांगों को सरकार व प्रशासन तक पहुंचाएंगे।

    बता दें कि वर्ष 2018 में चांदनी चौक के पुनर्विकास की परियोजना शुरू हुई थी, जिसका पहला चरण 2021 में उद्घाटन किया गया था। उसमें लाल जैन मंदिर से फतेहपुरी मस्जिद तक की लाल सड़क बनाई गई थी ।

    140 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च हुआ था, लेकिन आज पहले से ज्यादा बदहाल स्थिति में है। सोमवार को ही सड़कों पर रिक्शों की भरमार, अतिक्रमण, गंदगी, वाहनों की अवैध पार्किंग के साथ बेघरों का बसेरा दिखा।

    यह भी पढ़ें- जांच एजेंसी को भ्रष्टाचार का कोई सुबूत नहीं मिला... कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की स्वीकार