Champions Trophy Final: IND vs NZ के महामुकाबले में 5 हजार करोड़ का सट्टा लगने का अनुमान
Champions Trophy Final में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये का सट्टा लगने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार भारत अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजों की पसंदीदा टीम है। कई सट्टेबाज अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं और हर बड़े मैच के दौरान दुनिया भर के बड़े सट्टेबाज दुबई में जुटते हैं। इस लेख में पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। champions trophy 2025: रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच पर 5 हजार करोड़ रुपये तक का सट्टा लगाया गया है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। सट्टेबाजों पर नजर रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारत (Ind Vs Nz Final Match) अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजों की पसंदीदा टीम है।
उन्होंने बताया कि कई सट्टेबाज अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि हर बड़े मैच के दौरान दुनिया भर के बड़े सट्टेबाज दुबई में जुटते हैं। सूत्रों ने बताया कि दाऊद इब्राहिम का गिरोह ''''डी कंपनी'''' दुबई में बड़े क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता है।
दिल्ली से पांच बड़े सट्टेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में चैंपियंस ट्राफी के दौरान दिल्ली से पांच बड़े सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने सेमीफाइनल मैच पर सट्टा लगाया था। उनसे पूछताछ के बाद जांच दुबई तक पहुंच गई।
एक मामले में परवीन कोचर और संजय कुमार नाम के दो सट्टेबाजों को भारत-ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों को लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके लाइव सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने सट्टे में इस्तेमाल होने वाले कई इलेक्ट्रानिक उपकरण और सामान बरामद किए थे। परवीन कोचर ने पिछले दो सालों से सट्टेबाजी का धंधा चलाने के लिए 35,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से एक घर किराए पर लिया था। उसने हर मैच के दिन 40 हजार रुपये का मुनाफा कमाया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इस पूरे नेटवर्क को दुबई से नियंत्रित किया जाता है।
विदेश में बैठे बड़े सट्टेबाज चला रहे गिरोह
पश्चिमी दिल्ली निवासी छोटू बंसल ने कनाडा में एक सट्टेबाजी ऐप बनाया था। वह अब दुबई में रह रहा है। अन्य लोगों ने उसका ऐप किराए पर लिया और सट्टा लगाने के लिए उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। मोती नगर निवासी विनय भी दुबई में है। वह क्रिकेट ग्राउंड से सीधे फीडबैक देता है।
इस गिरोह में शामिल दिल्ली के अन्य लोगों की पहचान बाबी, गोलू, नितिन जैन और जीतू के रूप में हुई है। वहीं सेमीफाइनल मैच पर सट्टा लगा रहे दिल्ली से गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से तीन मनीष साहनी, योगेश कुकेजा और सूरज हैं, जो सभी दुबई से जुड़े हैं। पुलिस ने उनके विभिन्न खातों से 22 लाख रुपये बरामद किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।