Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के VIP इलाके में हुई घटना पर आतिशी ने उठाया सवाल, सांसद सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या होगा?

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:40 AM (IST)

    दिल्ली में कांग्रेस सांसद के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वीआईपी इलाके में एक सांसद भी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा। उन्होंने दिल्ली में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए और कानून प्रवर्तन और नगर निकायों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता बताई।

    Hero Image
    अगर सांसद सुरक्षित नहीं, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे-आतिशी

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक कांग्रेस सांसद की चेन स्नैचिंग पर सोमवार को कहा कि यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं।

    तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद सुधा आज सुबह करीब छह बजे तमिलनाडु भवन के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनकी सोने की चेन छीन ली और भागने से पहले उनके कपड़े फाड़ दिए।

    प्रेस वार्ता में आतिशी ने कहा कि एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले वीआइपी इलाके में एक सांसद के साथ ऐसी घटना जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन और नगर निकायों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता को दर्शाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अगर एक सांसद यहां सुरक्षित नहीं है, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।