Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1500 CCTV खंगाले और... यूं ही हत्थे नहीं चढ़ा महिला सांसद से चेन लूटने वाला सोहन, सामने आई ये अहम बात

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:58 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद आर सुधा से चाणक्यपुरी में हुई चेन स्नैचिंग के मामले में सोहन राव सोनू नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज और 1500 कैमरों की जांच के बाद आरोपी की पहचान हुई। सोहन पर पहले से ही 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह वारदात के बाद ठिकाना बदलता रहता था। पुलिस ने चेन और चोरी की स्कूटी बरामद की है।

    Hero Image
    महिला सांसद का चेन झपटने वाला गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। तमिलनाडु से कांग्रेस की महिला सांसद आर सुधा से बीते सोमवार को अतिसुरक्षित इलाके चाणक्यपुरी स्थित पोलैंड दूतावास के बाहर सोने की चेन झपटने वाले झपटमार की दक्षिण जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    सांसद आर सुधा जब सुबह 6.20 बजे एक महिला राज्य सभा सदस्य के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थी तभी स्कूटी सवार बदमाश उनके गले से चेन झपट लिया था। चेन झपटने से महिला सांसद घायल हो गई थी। घटना के तुरंत बाद सांसद द्वारा गृह मंत्री से शिकायत करने पर पुलिस की नींद उड़ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, झपटमार मोती बाग फ्लाईओवर से झपटमारी करने चाणक्यपुरी आया था, जिससे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस को शक हुआ कि झपटमार दक्षिण या दक्षिण पूर्वी जिले का हो सकता है।

    वहीं, इसी शक के आधार पर नई दिल्ली, दक्षिण और दक्षिण पूर्वी जिले की 50 पुलिसकर्मियों की टीम को जांच में लगा दिया गया। स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को भी जांच में जुट गई। करीब 1500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल और 200 संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस को बदमाश सोहन राव सोनू उर्फ बुग्गू की पहचान कर उसे पकड़ने में कामयाबी मिल गई। उसे बीआरटी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। सोहन के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, छिनैती आदि के 26 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    बताया गया कि 4 अगस्त को बदमाश ने चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु हाउस के पास सांसद आर सुधा से चेन झपट ली थी। जिसके बाद वीवीआइपी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए थे। पुलिस ने झपटमार का पता लगाने के लिए 1500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इनमें दूतावासों में लगे करीब 900 सीसीटीवी कैमरे भी शामिल थे।

    पुलिस के अनुसार, एक फुटेज में झपटमार हेलमेट पहने स्कूटी पर मोती बाग से शांति पथ होते हुए नीति मार्ग जाता दिखाई दिया। फिर वह सांसद की चेन झपट फरार हो गया। पुलिस ने उसके फरार होने वाले रूट के सारे कैमरों की फुटेज देखी। एक फुटेज में उसकी स्कूटी का नंबर नजर आ गया।

    इसके अलावा पुलिस ने सरोजिनी नगर, चाणक्यपुरी व सरोजिनी नगर सहित 25 स्थानों पर जमानत या पैरोल पर छूटे 200 संदिग्धों से पूछताछ की। इनसे पता चला कि सोहन 27 जून को ही जमानत पर जेल से आया है। इसी साल उसे अप्रैल में वाहन चोरी के मामले में जेल भेजा था।

    इस तरह पुलिस ने पहचान कर सोहन राव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश से सांसद से छीनी चेन, वारदात में इस्तेमाल पुल प्रहलाद से चोरी की स्कूटी, चार मोबाइल, कपड़े, हेलमेट, चप्पल और चोरी की एक अन्य स्कूटी बरामद की है।

    अकेले ही वारदात करता है सोहन, किसी गिरोह से लिंक नहीं

    पुलिस का कहना है कि सोहन को यह नहीं पता था कि जिस महिला से उसने झपटमारी की है वह सांसद है। अगले दिन जब उसने न्यूज में देखा तब इस बात का पता चला। पुलिस ने उसके पुराने मामलों की छानबीन की तो पता चला कि उसे सभी 26 वारदातों को अकेले ही अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad के बिल्डरों पर CBI का शिकंजा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक्शन तेज; करोड़ों का है मामला

    किसी गिरोह से उसका लिंक सामने नहीं आया है। उसने चाणक्यपुरी जैसे इलाके को झपटमारी के लिए इसलिए चुना था कि यहां पर अमूमन सुबह ज्यादा सुरक्षा नहीं रहती है। इसलिए वह आसानी से फरार हो सकता है। उसने गिरफ्तारी के समय भी वही कपड़े पहन रखे थे, जिनमें वारदात की थी।

    वारदात के बाद ठिकाना बदल लेता था शातिर सोहन

    पुलिस से बचने के लिए सोहन वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल लेता था। वह संगम विहार, चिराग दिल्ली, दक्षिण पुरी और नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के पास किराए के मकान में रह चुका है। वह कई वारदात के बाद अलग अलग फ्लाईओवर के नीचे भी सोया है।

    चार साल पहले परिवार फिर पत्नी ने छोड़ा साथ

    सोहन की करतूत से चार साल पहले उसके परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया था। इन्हीं हरकतों के चलते एक साल पहले शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी पत्नी भी उससे अलग रहती है। सोहन ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने से पहले आरोपी सेल्समैन का काम करता था।