केजरीवाल समेत AAP नेताओं की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अब इस योजना की जांच कराएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की जांच करेगी। पिछली सरकार ने 2.64 लाख कैमरे लगाने का दावा किया था जिनमें से 32 हजार खराब पाए गए और 15 हजार से अधिक अभी तक नहीं लगे हैं। यह योजना 2018-19 में शुरू हुई थी जिसमें दो चरणों में कैमरे लगने थे। पहले चरण में 1.40 लाख कैमरे लगे थे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की जांच कराने की तैयारी है। पिछली सरकार में 70 विधानसभा में कुल 2.64 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का दावा किया गया था।
जानकारी अनुसार इनमें से लगभग 32 हजार कैमरे खराब मिले हैं। 15 हजार से अधिक कैमरे अब तक नहीं लगे हैं।वर्ष 2018-19 में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया गया था। दो चरण में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
पहले चरण के लिए 427 करोड़ और दूसरे चरण के लिए 220 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था। वर्ष 2020 में यह काम पूरा किया जाना था। पहले चरण में 1.40 लाख कैमरे लगाए गए। शेष कैमरे दूसरे चरण में लगने थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।