Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल समेत AAP नेताओं की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अब इस योजना की जांच कराएगी दिल्ली सरकार

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:58 AM (IST)

    दिल्ली सरकार सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की जांच करेगी। पिछली सरकार ने 2.64 लाख कैमरे लगाने का दावा किया था जिनमें से 32 हजार खराब पाए गए और 15 हजार से अधिक अभी तक नहीं लगे हैं। यह योजना 2018-19 में शुरू हुई थी जिसमें दो चरणों में कैमरे लगने थे। पहले चरण में 1.40 लाख कैमरे लगे थे।

    Hero Image
    आप सरकार के समय लगे सीसीटीवी कैमरों की होगी जांच। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की जांच कराने की तैयारी है। पिछली सरकार में 70 विधानसभा में कुल 2.64 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का दावा किया गया था।

    जानकारी अनुसार इनमें से लगभग 32 हजार कैमरे खराब मिले हैं। 15 हजार से अधिक कैमरे अब तक नहीं लगे हैं।वर्ष 2018-19 में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया गया था। दो चरण में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण के लिए 427 करोड़ और दूसरे चरण के लिए 220 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था। वर्ष 2020 में यह काम पूरा किया जाना था। पहले चरण में 1.40 लाख कैमरे लगाए गए। शेष कैमरे दूसरे चरण में लगने थे।