CBSE ने 15 स्कूलों में की जांच, नामांकन के आंकड़ों में पाई बड़ी गड़बड़ी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिल्ली समेत कई राज्यों के 15 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। इन स्कूलों में नामांकन के आंकड़ों में भारी विसंगतियां पाई गईं खासकर 11वीं और 12वीं कक्षाओं में। जांच में डमी छात्रों की मौजूदगी का भी पता चला। सीबीएसई ने अनियमितताएं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 31 जुलाई को दिल्ली, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 15 स्कूलों में एक साथ औचक निरीक्षण कर कई गड़बड़ियों पायी।
सीबीएसई अधिकारियों ने बताया कि तकनीक की मदद से उन स्कूलों की पहचान की गई जहां नामांकन के आंकड़ों में भारी विसंगति पाई गई। रिकार्ड के अनुसार इन स्कूलों में 11वीं और 12वीं में दाखिले असमान्य रूप से अधिक थे, जबकि नौवीं और 10वीं के नामांकन इससे काफी कम थे। यह अंतर स्पष्ट रूप से संदेह पैदा करने वाला था।
बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि जांच में कई स्कूलों में डमी छात्रों की मौजूदगी सामने आई है। यानि ऐसे छात्र जो वास्तव में स्कूल नहीं जाते, सिर्फ परीक्षा देने के लिए नामांकित किए जाते हैं। सीबीएसई की 15 टीमों में प्रत्येक में एक अधिकारी और एक संबद्धित स्कूल के प्रधानाचार्य शामिल थे।
इन टीमों ने स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत ढांचे, दाखिला प्रक्रिया और बोर्ड नियमों के अनुपालन की गहन जांच की। सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि पूरी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगर किसी स्कूल में गंभीर अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहां तक की संबद्धता रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। बोर्ड ने कहा कि यह औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि छात्रों के अधिकारों और शैक्षणिक गुणवत्ता की रक्षा हो सके।
जिन स्कूलों में निरीक्षण हुआ, उनमें दिल्ली के आठ स्कूल शामिल हैं:
- एपेक्स पब्लिक स्कूल (बुराड़ी)
- सीआइएटी कान्वेंट स्कूल (कंझावला)
- देवेंद्र पब्लिक स्कूल (नारायण विहार)
- एसकेआर पब्लिक स्कूल (इंद्रपुरी)
- एसटी कबीर माडर्न स्कूल (उदय विहार)
- राजेंद्र पब्लिक स्कूल (निहाल विहार)
- श्री लाल कान्वेंट स्कूल (बापरोला विहार गांव)
- एलके इंटरनेशनल स्कूल (बवाना)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।