CBSE रिजल्ट को लेकर अटकलें तेज, मई में इस दिन घोषित हो सकता है परिणाम
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के 2025 के नतीजों को लेकर अटकलें तेज हैं। सीबीएसई के चेयरपर्सन राहुल सिंह ने कहा है कि छात्र नतीजों की आधिकारिक जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट देखें। सूत्रों के मुताबिक नतीजे 13 से 17 मई के बीच जारी हो सकते हैं। इस बार भी दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन आने की संभावना है।

रितिका मिश्रा, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के 2025 के नतीजों को लेकर हर तरफ अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों को देखते हुए छात्र कभी सीबीएसई की वेबसाइट खंगाल रहे हैं तो कभी स्कूल में फोन करके शिक्षकों से पूछताछ कर रहे हैं।
जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट करें चेक
सीबीएसई के चेयरपर्सन राहुल सिंह ने कहा कि सीबीएसई के नतीजों को लेकर विभिन्न इंटरनेट मीडिया साइट्स पर भ्रामक खबरें चल रही हैं, जिससे छात्रों में तनाव पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई इस सप्ताह नतीजे जारी नहीं कर रहा है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे नतीजों से जुड़ी आधिकारिक जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट चेक करें।
वहीं, सीबीएसई सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई के कई वरिष्ठ अधिकारी इस समय देश से बाहर दौरे पर हैं। सभी 11 मई को देश लौटेंगे। ऐसे में सीबीएसई के नतीजे 13 से 17 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड की ओर से नतीजे जारी करने की तैयारी चल रही है।
इस बार भी दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन जारी होने की संभावना है। सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक पहले 12वीं और फिर 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।
15 फरवरी से 4 अप्रैल चली परीक्षाएं
उल्लेखनीय है कि इस साल बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल को समाप्त हुई थीं, जिसमें दोनों कक्षाओं के करीब 42 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 10वीं के 24.12 लाख और 12वीं के 17.88 लाख छात्र शामिल हुए थे।
वहीं, हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट प्रकाशित नहीं करने का विकल्प चुना है। इसलिए बोर्ड इस साल भी कोई टॉपर लिस्ट घोषित नहीं करेगा। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।