CBSE:15 जुलाई से होगी 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जारी किया गया शेड्यूल
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी जिसके लिए स्कूलों को 30 मई से लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) जमा करनी होगी। आवेदन केवल सीबीएसई की वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा- 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है।
बोर्ड ने कहा कि कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हो रही है, लेकिन इससे पहले स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) जमा करनी होगी।
एलओसी जमा करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया सिर्फ सीबीएसई की वेबसाइट पर परीक्षा संगम लिंक के जरिये होगी।
2024-25 की मुख्य परीक्षा में शामिल छात्र ही ले सकते हैं हिस्सा
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए वही छात्र पात्र होंगे जो शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे और उनकी कंपार्टमेंट आई है या जो प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं।
10वीं कक्षा के छात्र दो विषयों में सुधार के लिए कंपार्टमेट परीक्षा दे सकते हैं, जबकि 12वीं के छात्र केवल एक विषय में सुधार कर सकते हैं।
स्कूलों को निर्देश, कंपार्टमेंट वाले छात्राें की जानकारी ऑनलाइन दें
वहीं, वर्ष 2024 में पहली बार कंपार्टमेंट में शामिल होने और अब तीसरी बार फिर से कंपार्टमेंट देने परीक्षा देने वाले छात्र केवल प्राइवेट उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने कंपार्टमेंट छात्रों की जानकारी समय पर ऑनलाइन भरें। समयसीमा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को एक ही दिन में होगी
बोर्ड के मुताबिक 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई 2025 को एक ही दिन में आयोजित होगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी।
कंपार्टमेंट परीक्षा वर्ष 2024-25 के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी और इ परीक्षा में सफल छात्रों को नई समेकित (कनसॉलिडेटेड) मार्कशीट भी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।