Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE syllabus 2022-23: बोर्ड का 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ा फैसला, इस विषय से हटाया 30 फीसदी सिलेबस, ये हैं वो टापिक्स

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 05:05 PM (IST)

    CBSE Class 10 12 Syllabus 2022-23 Latest Updates बोर्ड ने गणित के पाठ्यक्रम में से 30 प्रतिशत की कटौती की है। 12वीं में कुल 13 अध्याय से कुछ महत्वपूर्ण टापिक्स कम किए हैं तो वहीं 10वीं में कुल 15 अध्यायों से नौ अध्याय से कुछ टापिक्स कम किए हैं।

    Hero Image
    सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं की गणित विषय से सिलेबस हटाया।

    नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में लगभग 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम में कटौती की है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की गणित से महत्वपूर्ण टापिक्स हटाए हैं। इसमें 12वीं में कुल 13 अध्याय से कुछ महत्वपूर्ण टापिक्स कम किए हैं। वहीं, 10वीं में कुल 15 अध्यायों से केवल नौ अध्याय से ही कुछ टापिक्स कम किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 12वीं में संबंध एवं फलन अध्याय (रिलेशन एंड फंक्शन) से दो टापिक्स कम किए हैं। वहीं, उलटा त्रिकोणमितिय कार्य (इनवर्स ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स) अध्याय से व्युत्क्रम त्रिकोणमितीय कार्यों के प्राथमिक गुण (एलीमेंट्री प्रापर्टीज आफ इनवर्स ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स) टापिक को हटाया है।

    हालांकि, ये टापिक छात्रों को इंटीग्रल और डिफरेंशियल से संबंधित सवालों को हल करने में काम आएगा। ऐसे में ये टापिक हटाए जाने के बाद भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। वहीं, 10वीं में रचनाएं (कंसट्रक्शन) का पूरा पाठ ही हटा दिया गया है। छात्रों को अब ये पाठ इस सत्र में नहीं पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही त्रिकोणमिति अध्याय से संपूरक कोण को हटाया है।

    ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली Metro ने ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ाया एक और बड़ा कदम, बिजली बचाने के लिए इस योजना पर चल रहा काम

    Delhi News: मेट्रो का नया रूट यूपी-दिल्ली और हरियाणा के लोगों को कर देगा खुश, पढ़िये- NMRC का पूरा प्लान

    उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण बीते साल भी लगभग 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम घटाया था।

    कक्षा 12-

    अध्याय-1 (रिलेशन एंड फंक्शन)

    - कंपोसिट फंक्शन्स

    - इनवर्स आफ ए फंक्शन

    अध्याय- 2 (इनवर्स ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स)

    - एलीमेंट्री प्रापर्टीज आफ इनवर्स ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन्स

    अध्याय- 3 (मैट्रिसेस)

    - कान्सेप्ट आफ एलीमेंट्री रो एंड कालम आपरेशन्स

    अध्याय- 4 (डिटरमिनेंट्स)

    - प्रापर्टीज आफ डिटरमिनेंट्स

    अध्याय- 5 (कंटिन्यूटी एंड डिफरेंशियेबिलीटी)

    - डेरिवेटिव्स आफ कंपोसिट फंक्शन्स

    - रोलेस एंड लैग्रेंज्स मीन वैल्यू थियोरम्स एंड देयर जियोमेट्रिक इंटरप्रिटेशन्स

    अध्याय- 6 (एप्लीकेशन आफ डेरिवेटिव्स)

    - टैंजेन्ट्स एंड नार्मल्स

    - यूज आफ डेरिवेटिव्स इन एप्रौक्सिमेशन

    अध्याय- 7 (इंटीग्रल्स)

    - डेफिनेट इंटीग्रल्स एस ए लिमिट आफ अ सम

    अध्याय- 8 (एप्लीकेशन आफ द इंटीग्रल्स)

    - एरिया बिटवीन कर्व्स (लाइन्स, सर्कल्स, पैराबोल, एलीप्सेस से संबंधित)

    अध्याय- 9 (डिफरेंशियल इक्वेशन्स)

    - फार्म्यूलेशन आफ डिफरेंशियल इक्वेशन्स हूस जनरल साल्यूशन इज गिवन

    अध्याय- 10 (वेकटर्स)

    - स्केलर ट्रिपल प्रोडक्ट आफ वेकटर्स

    अध्याय- 11 (थ्री- डी जियोमेट्री)

    - कोप्लेनर लाइन्स

    - कार्टिसियन एंड वेक्टर इक्वेशन आफ अ प्लेन एंगल बिटवीन

    - टू प्लेन्स

    - ए लाइन एंड ए प्लेन

    - डिस्टेंस आफ अ पाइंट फ्राम अ प्लेन

    अध्याय-12 (लीनियर प्रोग्रामिंग)

    - डिफरेंट टाइप्स आफ लीनियर प्रोग्रामिंग प्राब्लम्स

    - मैथमैटिकल फार्म्यूलेशन आफ लीनियर प्रोग्रामिंग प्राब्लम्स

    अध्याय- 13 (प्रोबैबिलिटी)

    - वेरियंस आफ रेंडम वैरियेबल

    कक्षा-10

    अध्याय- 1 (रियल नंबर)

    - इयूक्लिड डिविशन एल्गोरिथम , डेसिमल रिप्रसेंटशन आफ रेशनल नंबर्स

    अध्याय- 2 (पालिनोमियल)

    - डिविजन आफ पालिनोमियल

    अध्याय- 3 (पेयर आफ लिनियर इक्वेशन इन टू वेरिएबल)

    - क्रास मल्टीप्लीकेशन

    - रिड्यूसिबल इक्वेशन

    अध्याय- 4 (क्वाड्रेटिक इक्वेशन)

    - कंप्लीटिंग द स्कैवयर मेथड

    - सिच्यूएशन बेस्ड प्राबल्मस

    अध्याय- 5 (एरिथमेटिक प्रोग्रेशन)

    - कुछ नहीं घटाया

    अध्याय- 6 (ट्रायएंगल)

    - एरिया आफ सिमिलर ट्रायएंगल

    - पायथागोरस थियोरम

    अध्याय- 7 (कोआर्डिनेट जियोमेट्री)

    - एरिया आफ ट्रायएंगल

    अध्याय- 8 (ट्रिग्नोमेट्री)

    - कांप्लीमेंट्री एंगल्स

    अध्याय- 9 (एप्लीकेशन आफ ट्रिग्नोमेट्री)

    - कुछ नहीं घटाया

    अध्याय-10 (सर्कल)

    - कुछ नहीं घटाया

    अध्याय- 11 (एरिया रिलेटेड टू सर्कल)

    - कुछ नहीं घटाया

    अध्याय-12 (कंस्ट्रक्शन)

    - पूरा अध्याय हटाया गया

    अध्याय- 13 (सर्फेस एरिया एंड वाल्यूम)

    - फ्रस्टम आफ कोन

    अध्याय- 14 (स्टैटिसटिक्स)

    - क्यूमलेटिव फ्रिक्वेंसी कर्व

    अध्याय- 15 प्राबेबिलिटी

    - कुछ नहीं घटाया