CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 75% अटेंडेंस जरूरी, ऐसे छात्रों को मिलेगी छूट
CBSE Board Exam 2026 सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति अनिवार्य है। न्यूनतम उपस्थिति पूरी न होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। चिकित्सा कारणों खेल प्रतियोगिताओं जैसे विशेष मामलों में छूट मिल सकती है जिसके लिए समय पर दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। CBSE Board Exam 2026 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देशभर के सभी संबद्ध स्कूलों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई विद्यार्थी इस न्यूनतम उपस्थिति मानक को पूरा नहीं करता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने प्रधानाचार्यों के निर्देश दिया कि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को यह जानकारी समय रहते दे दी जाए कि 75 प्रतिशत उपस्थिति बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी है।
सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि सिर्फ उन्हीं मामलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति में छूट दी जा सकती है, जिनमें विद्यार्थी ने चिकित्सा कारण, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता, या बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य गंभीर कारणों के लिए समय पर दस्तावेज प्रस्तुत किए हों। बिना आवेदन के ली गई छुट्टी को अनधिकृत माना जाएगा।
स्कूलों को दिए निर्देश
- उपस्थिति रजिस्टर रोजाना अपडेट हो और संबंधित शिक्षक व स्कूल प्रशासन द्वारा हस्ताक्षरित हो।
- रजिस्टर निरीक्षण के लिए तैयार रखा जाए।
- सीबीएसई की ओर से कभी भी आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है।
- यदि पाया गया कि रिकार्ड अधूरा है या विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रहे हैं, तो उस स्कूल की मान्यता रद की जा सकती है और विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।