CBSE Board Exam 2025: आज से 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, किन चीजों को ले जाएं साथ; किस पर लगी रोक
BSE Board Exam Instructions सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। 10वीं के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा होगी। 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा होगी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 42 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। लेख में पढ़ें किन चीजों को साथ ले जाएं और किनको नहीं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। CBSE Board Exam guidelines 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो जाएंगी। पहले दिन 10वीं कक्षा के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव, लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा होगी। 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा होगी।
परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 42 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं देश भर में 7,842 परीक्षा केंद्रों और 26 देशों में होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक और 10वीं की 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी।
आज से शुरू सीबीएसई बोर्ड परीक्षा : नोएडा सेक्टर 30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र चेक करते शिक्षक।
सीबीएसई ने छात्रों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे इलाके का मौसम व ट्रैफिक जैसी परिस्थिति का ध्यान रखते हुए परीक्षाओं के लिए निकलें। बोर्ड ने छात्रों के साथ अभिभावकों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड में उल्लेखित सभी जरूरी सामान को जांच लें।
छात्रों के लिए दिशानिर्देश
अपना प्रवेश पत्र और एक वैध स्कूल पहचान पत्र (नियमित छात्रों के लिए) या सरकार की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र (निजी छात्रों के लिए) साथ लाना जरूरी है।
सीबीएसई की परीक्षाएं आज से शुरू। आज है दसवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर। एक परीक्षा केंद्र पर अपने कक्ष में सिटिंग संबंधी जानकारी देखते परीक्षार्थी
इनकी होगी अनुमति
- पारदर्शी थैली।
- ज्यामिति बॉक्स।
- नीला/शाही नीला पेन।
- स्केल।
- लेखन पैड।
- रबड़।
- एनालाग घड़ी।
- पारदर्शी पानी की बोतल।
- मेट्रो कार्ड।
- बस पास और पैसे।
अनुमति नहीं दी जाने वाली वस्तुएं
- स्टेशनरी आइटम जैसे कैलकुलेटर।
- पाठ्य सामग्री।
- पेन ड्राइव।
- लॉग टेबल (केंद्रों द्वारा प्रदान की गई)।
- इलेक्ट्रॉनिक पेन।
- स्कैनर आदि।
मोबाइल फोन।
ब्लूट्रूथ।
खाद्य पदार्थ
- केवल मधुमेह रोगी छात्र ही खाद्य पदार्थ ला सकते हैं, अन्यथा, भोजन की अनुमति नहीं।
मेट्रो स्टेशनों पर परीक्षार्थियों को मिलेगी प्रमुखता
मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro) पर शनिवार से सीबीएसई दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को क्यूआर कोड आधारित कागज का टिकट खरीदने व सुरक्षा जांच में प्रमुखता मिलेगी। बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने पर छात्रों को क्यूआर कोड आधारित टिकट लेने व सुरक्षा जांच के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाकर छात्र काउंटर, टीओएम (टिकट आफिस मशीन) व कस्टमर केयर सेंटर से प्रमुखता के आधार पर आसानी टिकट ले सकेंगे। साथ ही उनकी सुरक्षा जांच जल्दी कर स्टेशन पर प्रवेश दिया जाएगा, ताकि टिकट लेने व सुरक्षा जांच में छात्रों को देरी न होने पाए।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का कहना है कि 15 फरवरी से चार अप्रैल के बीच होने वाली सीबीएसई दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान करीब 3.30 छात्र लाख व हजारों स्कूल कर्मचारी आवागमन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।