Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE ने छात्रों और अभिभावकों को दी चेतावनी, नकली मार्कशीट से सावधान रहने की दी सलाह

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:47 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों और अभिभावकों को नकली मार्कशीट और प्रमाणपत्रों के बारे में चेतावनी दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कुछ अनाधिकृत स्रोत गलत जानकारी फैला रहे हैं जिनसे आर्थिक नुकसान हो सकता है। सीबीएसई ने कहा है कि सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल बोर्ड की वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं और किसी भी तीसरे पक्ष की जानकारी पर भरोसा न करें।

    Hero Image
    डुप्लीकेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट को लेकर भ्रामक जानकारी से सावधान रहें: सीबीएसई

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों और अभिभावकों को चेतावनी दी है कि कुछ अनधिकृत स्रोत डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेज सुधार से जुड़ी भ्रामक और झूठी जानकारी फैला रहे हैं।

    सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी प्लेटफॉर्म का बोर्ड से कोई संबंध नहीं है और उन पर भरोसा करना आर्थिक नुकसान या अन्य गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है।

    आधिकारिक जानकारी केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर

    बोर्ड ने कहा कि डुप्लीकेट दस्तावेज जारी करने, प्रमाणपत्र या अन्य रिकॉर्ड में सुधार और छात्र या परीक्षा से संबंधित अन्य सेवाओं की सही और आधिकारिक जानकारी केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट या बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों और सत्यापित संचार माध्यमों के जरिए ही उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने सभी छात्रों, अभिभावकों और हितधारकों को सलाह दी है कि वे केवल बोर्ड की आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। साथ ही, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तीसरे पक्ष या अनौपचारिक स्रोत से मिली जानकारी के कारण होने वाली समस्याओं के लिए वह जिम्मेदार नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें- DU ने किया इकबाल से संबंधित पाठ्यक्रम हटाने का एलान; विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर VC की घोषणा