Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से, 10 बजे तक केंद्र पर पहुंच जाएं छात्र; ये निर्देश जारी

    By Sonu SumanEdited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 15 Feb 2024 05:35 AM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। सभी छात्रों को बोर्ड की ओर से सुबह 10 बजे केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली में मौजूदा हालात को देखते हुए मेट्रो से सफर करना सही होगा।

    Hero Image
    CBSE Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। सभी छात्रों को बोर्ड की ओर से सुबह 10 बजे केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष भारत और विदेश के 26 देशों से 39 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। दिल्ली में 877 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 5,80,192 छात्र शामिल होंगे। बोर्ड ने जारी निर्देशों में कहा है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण, यह उम्मीद की जाती है कि यातायात संबंधी समस्याएं होंगी। इसके चलते परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी हो सकती है। इसलिए सभी छात्रों को सलाह दी जाती हैं कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि वे 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें।

    ये भी पढ़ें- Delhi Metro में अब तक के सफर का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में लोगों ने की 71 लाख से ज्यादा यात्राएं

    समय से केंद्र पहुंचने की हिदायत

    छात्रों को मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है। बोर्ड ने कहा कि मेट्रो का संचालन सुचारू है, इसलिए उससे पहुंचना छात्रों के लिए बेहतर होगा। बोर्ड ने कहा है कि भारत और अन्य देशों में सीबीएसई के सभी छात्रों से भी अनुरोध किया जाता है कि वे स्थानीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति, दूरी आदि को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए यात्रा की योजना बनाएं। सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे अभिभावकों और छात्रों की मदद करें और उनका मार्गदर्शन करें।

    ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा छठा समन, शराब घोटाले में 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया