CBI अफसर बन ठगे 22 लाख, 8वीं पास आरोपी ने पुलिस रिमांड पर उगला खौफनाक सच
सीबीआई अधिकारी बनकर एक रेलवे कर्मचारी से 22.42 लाख रुपये की ठगी करने वाले 8वीं पास आरोपी साहिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस रिमांड पर चौंकाने वाला सच उगला है कि कैसे वह गूगल से पुलिस अफसरों के पुराने वीडियो उठाकर लोगों को ठगता था। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आठवीं पास छात्र ने सीबीआइ अधिकारी बनकर रेलवे कर्मचारी से 22.42 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक व्यक्ति पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
रेलवे रिटायर्ड कर्मचारी से हुआ ठगी
सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। साइबर थाना सेंट्रल को दी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पास एक महिला का वीडियो कॉल आया।
वीडियो कॉल में महिला पूरी तरह से न्यूड थी। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। कुछ दिन बाद जालसाज ने पीड़ित को सीबीआई अधिकारी बनकर कॉल किया और कहा कि जिस महिला ने उन्हें कॉल किया था वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है।
22.42 लाख रुपये की ठगी
जालसाजों ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह मामला निपटाने के एवज में 30 लाख रुपये मांग रही है। जिस पर शिकायतकर्ता ने बदनामी के डर से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 22.42 लाख रुपये ठग लिए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी साहिल को राजस्थान के डींग जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
आठवीं पास है आरोपी
आरोपी ने बताया कि वह आठवीं पास है। उसका गिरोह गूगल से पुलिस अफसरों के पुराने वीडियो उठाकर एक फोन पर वीडियो चलाता है, दूसरे फोन पर वीडियो दिखाता है और फिर वॉट्सऐप कॉल करता है।
कॉल के दौरान वीडियो की आवाज बंद कर देता है और अपनी आवाज में बात करता है। वीडियो कॉल सुनने वालों को लगता है कि पुलिस ही बात कर रही है।
आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: 80 लाख लूटकर भाग गया था शातिर, पुलिस ने इस तकनीक से 24 घंटे में दबोचे आरोपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।