Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान के सामने से अतिक्रमण हटवाने के लिए मांग रहा था रिश्वत, CBI टीम ने मंडी सहायक को किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:48 PM (IST)

    दिल्ली के ओखला मंडी में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सीबीआई ने मंडी सहायक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सहायक ने दुकानदार से अतिक्रमण न हटाने के बदले रिश्वत मांगी थी। दुकानदार की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से मंडी में हड़कंप मच गया है और सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में की कार्रवाई।

     जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ओखला मंडी में एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें मंडी सहायक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

    यह घटना 10 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपित मंडी सहायक ने एक दुकानदार से उसकी दुकान के सामने से अतिक्रमण हटवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

    दुकानदार ने इस मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी, जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया। सीबीआइ के अधिकारियों ने योजना बनाकर मंडी सहायक को मौके पर बुलवाया।

    जैसे ही उसने दुकानदार से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मंडी सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद ओखला मंडी में हड़कंप मच गया है।  सीबीआई फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: सड़क हादसे में हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों को मिलेगा करीब 17 लाख का मुआवजा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner