दुकान के सामने से अतिक्रमण हटवाने के लिए मांग रहा था रिश्वत, CBI टीम ने मंडी सहायक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के ओखला मंडी में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सीबीआई ने मंडी सहायक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सहायक ने दुकानदार से अतिक्रमण न हटाने के बदले रिश्वत मांगी थी। दुकानदार की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से मंडी में हड़कंप मच गया है और सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ओखला मंडी में एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें मंडी सहायक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह घटना 10 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपित मंडी सहायक ने एक दुकानदार से उसकी दुकान के सामने से अतिक्रमण हटवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
दुकानदार ने इस मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी, जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया। सीबीआइ के अधिकारियों ने योजना बनाकर मंडी सहायक को मौके पर बुलवाया।
जैसे ही उसने दुकानदार से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मंडी सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद ओखला मंडी में हड़कंप मच गया है। सीबीआई फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: सड़क हादसे में हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों को मिलेगा करीब 17 लाख का मुआवजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।