तमंचे के बल पुलिसकर्मी से कार लूटने के बाद फरार हुए बदमाश
अलीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही प्रदीप सिंह को अगवा कर लिया। बदमाशों ने सिपाही पर पिस्टल तान दी और शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में आम जनता तो दूर, पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। अलीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही प्रदीप सिंह को अगवा कर लिया। बदमाश प्रदीप को पहले सोनीपत ले गए और फिर वहां उन्हें कार से नीचे फेंक कर फरार हो गए।
प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। प्रदीप परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत स्थित पावटी गांव में रहते है। प्रदीप की तैनाती स्वरूप नगर थाने में है। वे शनिवार रात को ड्यूटी खत्म कर कार से घर वापस जा रहे थे।
आइजीआइ एयरपोर्ट पर मानव तस्करी का भंडाफोड़, एयरपोर्ट कर्मी था शामिल
घर जाते वक्त रास्ते में प्रदीप ने सिंधु बार्डर के पास सड़क पर पुलिस बूथ से 10 कदम की दूरी पर कार खड़ी कर दी और फल खरीदने के लिए रेहड़ी के पास गए। प्रदीप का पर्स कार में ही छूट गया था। जब वह पर्स लेने वापस कार के पास आए तो दो लड़के भी कार के पास आ गए। इसमें से एक ने प्रदीप की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और उसे कार में धक्का दे दिया।
फॉर्म हाउस में चल रहे कसीनो का पर्दाफाश, 4 लड़कियों सहित 8 गिरफ्तार
बदमाशों ने सिपाही को कार की अगली सीट के नीचे बिठाकर सिर पर पिस्टल लगा दी और शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश सिपाही को सोनीपत स्थित जाहरी गांव के पास कार से फेंक कर फरार हो गए। सिपाही ने राहगीर की मदद से सोनीपत पुलिस और अपने घर वालों को सूचना दी। इसके बाद सिपाही ने घटना की शिकायत अलीपुर थाने में की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।