Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: लालकिला और कुतुबमीनार में खोली गईं कैंटीन, मिलेंगे कई स्वादिष्ट व्यंजन; मेन्यू हुआ जारी

    By V K ShuklaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 03:04 PM (IST)

    Delhi News अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लालकिला (Red Fort) और कुतुबमीनार (Qutab Minar) जाने वाले पर्यटकों को खाने-पीने की चीजों के लिए परेशानी का सामना नहीं होना पड़ेगा। आज यानि शनिवार से यहां पर्यटकों के लिए कैंटीन खोली गई है।

    Hero Image
    लालकिला और कुतुबमीनार में पर्यटकों को मिली राहत, खोली गईं कैंटीन

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लालकिला (Red Fort ) और कुतुबमीनार (Qutab Minar) देखने जाने वाले जो पर्यटक लंबी दूरी तय करने के बाद इन विश्व धरोहरों में खाने-पीने के आइटम न मिल पाने से परेशान होते थे, अब उन्हें इस समस्या से निजात मिल गई है। इन दोनों स्मारकों में जाने वाले पर्यटकों को अब कैंटीन मिल गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मारक के बाहर पार्किंग एरिया में खोली गई कैंटीन

    लालकिला में कैंटीन के साथ साथ एक कैफेटेरिया भी खोला गया है। वहीं कुतुबमीनार में जाने वाले पर्यटकों के लिए शनिवार से कैंटीन खोल दी गई है। यह कैंटीन स्मारक के बाहर पार्किंग एरिया में खोली गई है। इसके साथ ही राजधानी के अन्य प्रमुख स्मारकों में भी कैंटीन खोलने की एएसआइ की योजना है।

    145 से अधिक स्मारक में लगता है टिकट

    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के देश भर में 3693 स्मारक हैं, जिनमें से 145 से अधिक में टिकट लगता है। इसमें से दिल्ली में 174 स्मारक हैं और इनमें से 11 स्मारकों में टिकट लगता है।

    जिन स्मारकों में टिकट लगता है उनमें जो लोग स्मारक देखने जाते हैं उनमें अधिकतर पर्यटन की दृष्टि से पहुंचते हैं, परिवार सहित पहुंचने वाले लोग मौज मस्ती करने के लिहाज से स्मारकों में पहुंचते हैं।

    विश्व धरोहर की सूची में शामिल हैं ये स्मारक

    इन स्मारकों में लालकिला, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा विश्व धरोहर की सूची में शामिल हैं। अन्य आठ स्मारक राष्ट्रीय स्मारक हैं।इनमें जंतर-मंतर, सफदरजंग मकबरा, कोटला फिरोजशाह, पुराना किला, खान-ए-खान मकबरा, सुल्तान गढ़ी मकबरा, तुगलकाबाद किला और हौजखास परिसर शामिल हैं।

    दो साल के कोरोना काल के बाद अब इन स्मारकों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है।लोग स्मारक देखते पहुंच रहे हैं, मगर उन्हें उस समय परेशानी का सामना करना पड़ता है जब उन्हें या उनके साथ घूमने गए बच्चों का घूमते घूमते कुछ खाने की इच्छा होती है।स्मारकों में खाने का सामान वाहन से ले जाने की अनुमति नहीं है।

    ऐसे में पर्यटक परेशानी महसूस करते हैं। मगर विश्व धरोहर लालकिला में अब एक कैंटीन और एक कैफेटेरिया खोला गया है।अब पर्यटकों को खाने-पीने की चीजों के लिए यहां परेशान नहीं होना पड़ रहा है। यहां पर बच्चों की पसंद से लेकर बड़ों की पसंद के खाने-पीने के आइटम उपलब्ध हैं।

    कैंटीन में मिलेंगे ये आइटम्स

    कैफेटेरिया डालमिया की ओर से खुलवाया गया है। जबकि एएसआइ ने भी बनाए गए संग्रहालयों के पास कैंटीन खोल दी है। जो इसी माह से शुरू हो गई है। यहां पर चाय, कोल्ड ड्रिंक, बोतल का पानी से लेकर समोसा और स्नैक्स में शामिल अन्य आइटम मिल जा रहे हैं, इसके दाम भी सामान्य ही रखे गए हैं।

    इसी तरह शनिवार से कुतुबमीनार में जाने वाले पर्यटकों के लिए कैंटीन खोली गई है। यहां स्मारक परिसर में कैंटीन खोलने के लिए जमीन का कोई इंतजाम नहीं हैं। इसलिए यह कैंटीन कुतुब परिसर के बाहर पार्किंग एरिया में बने हट में खोली गई है। इसके खोले जाने से पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।

    Delhi Traffic Alert: हाफ मैराथन के मद्देनजर पुलिस की एडवायजरी, रविवार को रूट डायवर्जन देखकर बनाएं सफर का प्लान

    Delhi Tourist Places: दिल्ली-एनसीआर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये प्लेस, वीकेंड पर दोस्तों के साथ बनाएं ट्रिप प्लान